Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राजनीति राज्य उत्तराखंड

बड़कोट में 25 सितम्बर को बहुद्देश्यीय विधिक साक्षरता एवं चिकित्सा शिविर का आयोजिन ,उठाये लाभ….

उत्तरकाशी ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में न्याय चला निर्धन से मिलने व न्याय सबके लिए कार्यक्रम के तहत राजकीय इंटर कालेज बड़कोट में 25 सितम्बर को बहुद्देश्यीय विधिक साक्षरता एवं चिकित्सा शिविर का आयोजिन किया जायेगा । यह जानकारी शिविर से पूर्व तैयारी का जायजा लेने बड़कोट पहुँचे सिविल जज (सी डी) /डालसा सचिव दुर्गा शर्मा ने पत्रकारों को दी । उन्होंने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व डालसा अध्यक्ष व जिला जज कौशल किशोर शुक्ला के निर्देश पर 25 सितंबर को बड़कोट में बहुद्देश्यीय विधिक साक्षरता एवं चिकित्सा शिविर आयोजित होगा । इसमें हाईकोर्ट जज / कार्यकारी अध्यक्ष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं सालसा सचिव मेम्बर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे । उन्होंने बताया की उत्तरकाशी के ग्रामीण क्षेत्र की आम जनता को विभिन्न कानूनी विषयों पर जानकारी , सरकारी विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर मिलने वाली सुविधा व विकासकार्यो की जानकारी , निःशुल्क चिकित्सा सुविधा एवं दवाईयों का वितरण किया जायेगा। उन्होंने शिविर के उद्देश्य को सफल बनाने में क्षेत्रीय प्रतिनिधि, समस्त ग्राम प्रधान ,व्यापारियों , जनमानस से लाभान्वित होने का आह्वान किया। शिविर के सफल संचालन के लिए आयोजित बैठक में विभागीय अधिकारियों ने अपने अपने सुझाव दिए । इस मौके पर उपजिलाधिकारी शालनी नेगी , तहसीलदार चमन सिंह, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जोधराम , पुलिस उपाधीक्षक अनुज आर्य, अधिशासी अभियंता एन एच राजेश पंत, ई ई लोनोवि मूलचंद गुप्ता, ई ई विधुत प्रशांत पंत, थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह, सहायक समाज कल्याण अधिकारी सुनील रावत, सहायक अभियंता नीरज गुप्ता, राजेन्द्र पाल, पालिका सफाई निरीक्षक जयानंद सेमवाल, पी एल वी महावीर विष्ट, सकल चन्द, संदीप चौहान , सुनील थपलियाल,राजस्व निरीक्षक हिम्मत सिंह असवाल, राजस्व उप निरीक्षक नरेश रावत सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

 कर्णप्रयाग महाविद्यालय में 15 अगस्त को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पुत्र हुए सम्मानित

Jp Bahuguna

बेरोजगारों को रोजगार देगी जिला पंचायत  

admin

चकराता महाविद्यालय एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम ठाणा में शुरू

admin

You cannot copy content of this page