देहरादून।
सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से आर.के.पुरम् निवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल उनके डिफेंस कॉलोनी आवास पर मिला। डोईवाला के विधायक के रूप में प्रतिनिधिमंडल ने उनके सम्मुख अपनी आवासीय कॉलोनी की समस्याएं रखी। आर.के.पुरम् जनकल्याण समिति के संरक्षक केशर सिंह ऐर ने उन्हें बताया कि विगत कई वर्षों से कॉलोनी की सड़क अत्यंत बुरी स्थिति में है। स्ट्रीट लाइटों के अभाव में लगातार दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। समिति समय-समय पर अपने चंदे से स्ट्रीट लाईटें लगवाती आ रही है। विधायक श्री रावत ने शीघ्र इन समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में डा.एस.डी.जोशी, संजय वालिया और प्रो.के.एल.तलवाड़ सम्मिलित रहे।
टीम यमुनोत्री Express