जौनपुर नैनबाग।
जौनपुर ब्लॉक के सीमांत गाँव भटवाड़ी में गौरजा देवी व नागराज देवता के जागरण कार्यक्रम में काबीना मंत्री गणेश जोशी और राजपुर विधायक खजान दास थिरकने से नही रुक पाये । जागरण से पहले स्वागत अभिनंदन के दौरान जौनपुरी वेशभूषा में नृत्य कर रही महिलाओं के साथ मंत्री गणेश जोशी ने ठुमके लगाए। उन्होंने क्षेत्र की मांग 5 किमी मोटर रोड और भटवाड़ी में बारात घर बनाने की घोषणा की।
आपको बताते चले कि जौनपुर ब्लॉक के पट्टी इड्वालस्यु के 15 गाँव के इष्टदेव शेषनाग देवता की उत्सव डोली मंदिर से बाहर दर्शन को निकलते है और भटवाड़ी गाव में नागदेवता के साथ माता गौरजा देवी का जागरण किया जाता है । आज कार्यक्रम के शुरू में नृत्य कर रही महिलाओं को देख काबीना मंत्री गणेश जोशी और राजपुर विधायक खजानदास अपने को नही रोक पाये और लोक नृत्य कर रहे महिलाओं के बीच मंत्री गणेश जोशी का नृत्य मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा । माता का जागरण में दर्जनों गाव के ग्रामीण मौजूद रहे । भटवाड़ी ग्राम सभा के ग्रामीणों ने मंत्री ,विधायक सहित सभी आमंत्रित अतिथियों का आभार जताया । इस कार्यक्रम में उत्तरकाशी , टिहरी व देहरादून जनपद के श्रद्धालुओं ने शेषनाग देवता और गौरजा माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
टीम यमुनोत्री Express