बड़कोट।
उत्तराखंड में घोषित चार पृथक जनपदों को अस्तित्व में लाने की मांग उठने लगी है। जिला बनाओ सयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले बड़कोट शिव मंदिर में आवश्यक बैठक केंद्रीय अध्यक्ष अब्बल चन्द कुमाई की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें 24 अगस्त को घोषित चारों जनपदों में मशाल जुलूस निकालकर सरकार को चेताते हुए जल्द गठन की मांग की जायेगी।
मालूम हो कि 2011 में तात्कालिक बीजेपी सरकार में मुख्यमंत्री रहे रमेश पोखरियाल निशंक ने उत्तरकाशी से यमुनोत्री,गढ़वाल से कोटद्वार, अल्मोड़ा से रानीखेत और पिथौरागढ़ से डीडीहाट को पृथक जनपद बनाने की घोषणा की थी , 10 साल बीतने के बाद भी घोषित चारों पृथक जनपद अस्तित्व में नही आ पाये । चारों घोषित जनपदों के निवासियों ने कई बार आंदोलन भी किये ,राज्य से लेकर केंद्र तक जनपदों के गठन की गुहार लगाते रहे । आखिरकार सरकार के नुमाइंदों ने गढ़वाल कमीशन की अध्यक्षता में जनपदो के पुनर्गठन आयोग का गठन कर रिपोर्ट देने को कहा था , पुनर्गठन आयोग की जनपद गठन की रिपोर्ट भी सरकार के सम्मुख आ गयी है उसके बाबजूद भी घोषित जनपदों का गठन नही किया जा रहा है । प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी को लेकर लोगों में नाराजगी बढ़ने लगी है । जिला बनाओ सयुक्त संघर्ष समिति ने आर पार की लड़ाई का मन बना लिया है । रविवार को आहूत बैठक में आंदोलन की रणनीति बनाने सहित 24 अगस्त की शाम को मशाल जुलूस निकालकर सरकार को जगाने का आहवान किया जायेगा। चारों जनपद बनाओ सयुक्त संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अब्बल चन्द कुमांई ने कहा कि राज्य सरकार लगातार घोषित चारो पृथक जनपद की जनता के साथ धोखा कर रही है । जनपद पुनर्गठन आयोग की रिपोर्ट के बाद भी चारों जनपदो को अस्तित्व में नही लाया गया जो जनता के साथ वादा खिलाफी है। उन्होंने यमुनोत्री, कोटद्वार, रानीखेत और डीडीहाट की जनता से एकजुट होकर आंदोलन करते हुए सरकार से जल्द चारों जनपदो को अस्तित्व में लाने की मांग की है। उन्होंने 24 अगस्त को अपने अपने कस्बे में मशाल जुलूस निकालकर स्थानीय प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजने की अपील की है । इस मौके पर अब्बल चन्द कुमांई, रामानंद डबराल,महिपाल सिंह असवाल, जयेन्द्र असवाल, सुभाष उनियाल,किशन सिंह, गुलाब सिंह, सरदार दास,बलबीर सिंह, किताब सिंह, विशाल मणी रतूड़ी, नरोत्तम रतूड़ी, शूरवीर सिंह, जयेन्द्र रावत,सुरेंद्र रावत, हरदेव रावत,भरत सिंह चौहान,चंडी प्रसाद ,जबर सिंह रावत,विजेंद्र सिंह रावत,राजेन्द्र सिंह, मथुरा प्रसाद डिमरी,किताब ,देवेंद्र सिंह,प्रेम सिंह नेगी,सुनील सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
टीम यमुनोत्री Express