Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी क्राइम बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

उत्तरकाशी:धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को दिल्ली से किया गिरफ्तार

 

जय प्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

उत्तरकाशी कोतवाली पुलिस द्वारा धोखाधड़ी के एक मामले में अभियुक्त को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार माह फरवरी 2021 में वादी हितेश सेमवाल पुत्र पारेश्वर प्रसाद सेमवाल निवासी लदाडी उत्तरकाशी द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर अज्ञात नम्बर से कॉल कर क्यू0आर0 कोड को स्कैन कर 90,000 रु0 की धनराशि के धोखाधड़ी के सम्बन्ध मे एक लिखित तहरीर दी गई थी जिसके आधार पर थाना कोतवाली उत्तरकाशी पर तत्काल धारा 420 भादवि के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया था,मामला साइबर ठगी से सम्बन्धित होने के कारण मणिकांत मिश्रा पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा मामले को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी व थानाध्यक्ष कोतवाली उत्तरकाशी विनोद थपलियाल को मामले में ठोस कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये जिसके अनुपालन में अभियोग की विवेचना उ0नि0 कमल कुमार के सुपुर्द कर अभियोग के अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तार हेतु कोतवाली उत्तरकाशी व एस0ओ0जी0 उत्तरकाशी की एक संयुक्त टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा गहन पड़ताल व सर्विलांस के माध्यम से साक्ष्य एकत्रित कर अथक प्रयासों के बाद अभियोग का सफल अनावरण करते हुए अभियोग से सम्बन्धित एक अभियुक्त रहीस खान पुत्र इसव खान निवासी भरत पुर राजस्थान को कल दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।
साक्ष्य के आधार पर उक्त अभियुक्त का कोतवाली उत्तरकाशी पर पंजीकृत 70,000 रु0 की धोखाधड़ी के एक अन्य मामले में भी संलिप्ता पाई गई है। अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ की जा रही है साथ ही अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी पता किया जा रहा है। अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कमल कुमार-थाना कोतवाली उत्तरकाशी,अनिल –थाना कोतवाली उत्तरकाशी,औसाफ खान- एस0ओ0जी0 उत्तरकाशी,सुनील राणा-एस0ओ0जी0 उत्तरकाशी शामिल थे।

Related posts

गजब:-रिश्वत लेते हुए महिला ग्राम प्रधान को विजिलेंस टीम ने किया रँगे हाथ गिरफ्तार

admin

जन-अभियान में अधिकाधिक संख्या में आम लोगों एवं जन-प्रतिनिधियों को जोड़ा जाय-DM रुहेला

‘अग्निपथ योजना’  से देश की सैन्य ताकत को मजबूती मिलने के साथ ही युवाओं की कौशलता और प्रतिबद्धता में भी  सुधार आएगा::-धामी

admin

You cannot copy content of this page