Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
COVID-19 अपडेट उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

जिलामुख्यालय, दर्जनों गाँव व बॉडर एरियाज को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग डेंजर जॉन से अवरुद्ध, बाई पास भी खतरे से भरा हुआ

 उत्तरकाशी से सुनील थपलियाल
प्रधानमंत्री के ट्रिम प्रोजेक्ट आल वेदर रोड के निर्माण में बड़ा संकट आ गया है ,जिला मुख्यालय के पास के डेंजर जॉन पर कार्यदायी संस्था NHIDCL पर सवाल खड़े होना शुरू हो गया है , जनपद सहित चीन सीमा सहित सैकड़ों गाँव को जोड़ने वाला मार्ग का हिस्सा भगीरथी गंगा में समा जाने से दिक्कत आ गयी है । कार्यदायी संस्था द्वारा भगीरथी गंगा की ओर से ट्रीटमैंट न किये जाने से ये बड़ी परेशानी आ गयी है ।मार्ग अवरुद्ध की सूचना मिलते ही  जिला प्रशासन, आपदा प्रबन्धन, पुलिस आदि मौके पर है। अभी आवाजाही बाई पास से सुचारू की गई है । बारिश होते ही बाई पास रोड में मनेरा के पास पहाड़ दरकने से कभी भी मार्ग  अवरुद्ध हो जा रहा है। आपको बताते चले कि  गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग जिला मुख्यालयउत्तरकाशी  के पास से अवरुद्ध हो गया है, जनपद की लाइफ लाइन पर बड़ा संकट आ गया है।
 ऑल वेदर रोड के तहत पहाड़ ट्रीटमेंट का काम  लंबे समय से हो रहा था । भागीरथी गंगा में  30 से 40 मीटर रोड का हिस्सा वास आउट हो गया है।
उत्तरकाशी को जोड़ने वाला बाई मोटर मार्ग में भी पहाड़ी से हो रहा लैंड स्लाईड से आये दिन बन्द हो जाता है
गंगोत्री , चीन सीमा के लिए रोज मर्रा के सामग्री पहुँचने में दिक्कत आ सकती है ।
स्थानीय निवासी लोकेंद्र बिष्ट  ने कार्यदायी संस्था  पर लाफ़रवाहि किये जाने का आरोप लगाते हुए कहा की पहाड़ के ट्रीटमेंट के साथ भगीरथी गंगा के तट से ट्रीटमेंट क्यो नही किया गया।
भले ही NHIDCL के अधिकारी दीपक पाटिल ने जल्द गंगा में ट्रीटमेंट किये जाने का भरोषा देते हुए रोड़ को सही करने की बात की जबकि मौके पर डटे आपदा प्रबधन अधिकारी डी एस पटवाल ने कहा कि  पूरी टीम के साथ डेंजर जॉन पर नजरें लगाए हुए है।और जनपद मुख्यालय के लिए बाई पास से आवाजाही सुचारू की गई है और जल्द गंगोत्री मार्ग की आवाजाही भी शुरू कराई जाएगी। इस मौके पर उपजिलाधिकारी देवेंद्र नेगी और थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल पूरी टीम के साथ घटना स्थल  मौजूद है।
टीम यमुनोत्री Express

Related posts

पुरोला का लाल चावल दुनियाभर में हुआ प्रसिद्ध, खलाड़ी पुजेली के स्यालीकराम नौटियाल को माघ मेले के मंच पर किया सम्मानित।

Arvind Thapliyal

केदारनाथ उप चुनाव के लिये भाजपा और कांग्रेस ने घोषित किए प्रत्याशी.. पढ़ें।

Arvind Thapliyal

यमुनोत्री जिला बनाने की मांग हुई तेज, विधानसभा अध्यक्ष के सामने संघर्ष समिति ने रखी मांग, आंदोलन की दी चेतावनी।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page