सुनील थपलियाल
नैनबाग ।
टिहरी जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सुभाष रमोला को प्रादेशिक कॉपरेटिव यूनियन ऑफ उत्तराखंड का निदेशक निर्वाचित होने के बाद गृह क्षेत्र पहुँचने पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। साथ ही उन्होंने नैनबाग तहसील के श्रीकोट में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोलने की घोषणा के साथ इडवालस्यु पट्टी के 15 गाँव के 5 युवकों को होम स्टे योजना के तहत 5 से 20 लाख तक बैंक से ऋण दिलाने का आश्वासन दिया।
मालूम हो कि उत्तराखंड में सहकारिता के क्षेत्र में विशेष उपलब्धियों की मुहिम चल पड़ी है। टिहरी जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सुभाष रमोला टिहरी ,चमोली और रुद्रप्रयाग वार्ड से यूनियन के लिए चुन कर गये थे उसके बाद पहली बार प्रादेशिक कॉपरेटिव यूनियन ऑफ उत्तराखंड का गठन होने के साथ निदेशक पद पर निर्वाचित हुए । नव निर्वाचित निदेशक बनने के बाद पहली बार क्षेत्र में पहुँचे पर सुभाष रमोला का ग्रामीणों ने ढोल नगाड़े व फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया । उन्होंने श्रीकोट में कहा कि सितम्बर माह तक जिला सहकारी बैंक की शाखा खोल दी जाएगी , अब इडवालस्यु पट्टी के ग्रामीणों को ज्यादा दूर नही जाना पड़ेगा । बैंक से सभी सुविधाओं का लाभ आम ग्रामीण को मिल पायेगा। उन्होंने कहा कि इड्वालस्यु में कुछ युवक अच्छा काम कर रहे है , 5 युवकों को होम स्टे योजना को प्रोत्साहन देने के लिए 5 लाख से 20 लाख तक का ऋण दिया जायेगा । उन्होंने कहा कि पशुपालन के लिए 1 लाख से 3 लाख तक का ऋण शून्य व्याज पर युवकों उपलब्ध करवाया जा रहा है । उन्होंने ग्रामीणों को आश्वश्त किया कि उनकी हर सम्भव मदद की जाएगी । उन्होंने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार की लाभदायक योजनाओं का लाभ
हर परिवार व सदस्य तक पहुँचे इस उद्देश्य के साथ कार्य किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृव में राज्य का चौमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि सबका साथ ,सबका का विकास और सबका विश्वास सरकार का लक्ष्य है । इस मौके पर विक्रम पंवार अध्यक्ष सहकारिता न्याय पंचायत श्रीकोट, रणवीर सिंह बिष्ट,अतोल बिष्ट पूर्व प्रधान, यशपाल बिष्ट,श्रीमती नीलम बिष्ट ग्राम प्रधान कोट श्रीकोट, बलबीर पंवार, जयवीर बिष्ट,नरेंद्र बिष्ट, बलबीर बिष्ट,बालक राम नौटियाल,सरत रावत, मुन्ना बिष्ट, सुमनलाल सेमवाल(पुजारी नागटिब्बा धाम),सुनील सेमवाल, राजवीर रावत ग्राम प्रधान भटवाड़ी, हर्षवीर असवाल, सुरेंद्र राणा,श्री सरदार बिष्ट, गुलजारी शाह, उम्मेंद पंवार, त्रेपन पंवार, उपेंद्र बिष्ट, हरीश असवाल, शरत पंवार, गिरीश शाह, सुल्तान सिंह, अरविंद सिंह प्रधान प्रतिनिधि, गोपाल सिंह पूर्व प्रधान, प्यारे पंवार, भरोसा राणा,मगन लाल नौटियाल, सुमन रतूड़ी,योगेस्वर नौटियाल, बलबीर सिंह राणा मंडल अध्यक्ष नैनबाग किसान मोर्चा, जगमोहन सिंह राणा , सोबत असवाल व दर्जनों इडवालसयुं पट्टी के ग्रामीण मौजूद थे।
टीम यमुनोत्री Express