Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
COVID-19 अपडेट नैनीताल बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड शिक्षा

प्रदेश में हाईस्कूल का परीक्षाफल 99.09 प्रतिशत रहा है, हाईस्कूल में बालिकाओ का 98.86 तथा बालको का 99.30 प्रतिशत परीक्षा फल सफल रहा ।

गणेश रावत

रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद का 2021 वर्ष का परीक्षा परिणाम शनिवार को जारी हो गया। विद्यालयी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने सुबह 11:15 बजे रिजल्ट घोषित किया। प्रदेश में हाईस्कूल का परीक्षाफल 99.09 प्रतिशत रहा है। हाईस्कूल में बालिकाओ का 98.86 तथा बालको का 99.30 प्रतिशत परीक्षा फल सफल रहा । हाईस्कूल में कुल 147725 परीक्षार्थी शामिल हुये थे । इस बार बिना परीक्षा के निकले रिजल्ट में मेरिट लिस्ट घोषित नहीं की गई है।
इंटर मीडिएट का परीक्षा फल 99.56 प्रतिशत रहा जिसमें बालिकाओ का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.71 तथा बालको का 99.40 प्रतिशत रहा। कुल 121704 परीक्षार्थी शामिल रहे है ।

विद्यालयी शिक्षा मंत्री ने परिणाम घोषित करते हुए कहा कि कोरोना जैसी महामारी में बोर्ड की टीम ने बहुत मेहनत व ईमानदारी से काम किया है। इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण इस बार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आयोजित नहीं हुई थी। रिजल्ट जारी करने के दौरान परिषद की सचिव नीता तिवारी, व माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी भी मौजूद रहीं। सभी छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम बाद परिषद की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in और uarisult.nic.in पर छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट देख पाया।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

कोविड 19 संक्रमण की दूसरी लहर से बचाव के चलते कल होने वाला बहुद्देश्यीय शिविर स्थगित

admin

उत्तरकाशी:मनोज अवस्थी बने एनएमओपीएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य

admin

पत्रकारों के साथ कोविडकाल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रदीप जैन एवं महिला समूह को किया सम्मानित,पढ़े पूरी खबर…

admin

You cannot copy content of this page