जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
आशा कार्यकत्रियों ने अपनी बारह सूत्रीय मांगों के समाधान के लिए जुलूस प्रदर्शन कर आज उपजिलाधिकारी के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में मांग की गई है कि आशा वर्करों को सरकारी सेवक का दर्जा दिया जाय, आशाओं को पेंशन का लाभ दिया जाय, कोरोना काल में आशाओं को दस हजार रुपये कोरोना भत्ता दिया जाय तथा50 हजार का जीवन बीमा किया जाय, कोरोना काल में मृत कार्यकत्रियों के आश्रितों को50लाख मुवावजा दिया जाय।सभी मदों की बाकी धनराशि का भुगतान करते हुए सभी अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति हो आदि मांग की गई है।ज्ञापन देने वालों में सविता, दीक्षा, मंजू गौड़, रचना, सुमन लता, सुषमा भण्डारी, सुभद्रा, सरिता बहुगुणा, मीना रावत, रजनी देवी आदि शामिल थे।