Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी एक्सक्लूसिव बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

आकाशीय आफत ने मचाया तांडव , स्कूल के क्लासरूम से बहने लगा नाला जैसा ..वीडियो में देख ताज्जुब मान जाएंगे…….

बड़कोट।

जनपद की गंगा और
यमुनाघाटी में बारिश आफत बनकर आयी। जगह जगह मोटर मार्ग अवरुद्ध हो गए , 60 से अधिक मोटर मार्ग चट्टानी मलवा आने से बंद हो रखें है । गगनानी में बरसाती नाले के उफान में होने से जूनियर हाईस्कूल के भवन के कमरों में जल भराव हो गया , वन विश्राम गृह और कस्तूरबा गांधी बालिका आवास की बाउंड्री क्षतिग्रस्त हो गयी । गुलाड़ी गाँव के नीचे भू धसाव होने से गाँव को खतरा पैदा हो गया है । नगर पालिका के कई वार्डो में पैदल मार्ग और छटांगा में कई मकानों के नीचे से कटाव होने से खतरा बढ़ गया है । पालिकाध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत ने बरसात से हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।
मालूम हो कि मंगलवार की देर रात्रि से और बुधवार को जनपद में झमाझम बारिश होती रही जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है । गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राज मार्ग सहित 58 सड़के मलवा आने से अवरुद्ध हो गए भले हो बीआरओ , एन एच और पी डब्ल्यू डी विभाग ने बारिश के बीच मार्गो को खोलने का प्रयास जारी रखा । बारिश का तांडव इस कदर रहा कि गगनानी में बरसाती नाले ने जूनियर हाईस्कूल , कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय , वन विश्राम गृह को भारी क्षति पहुँचायी है। वीडियो में कमरों से निकलता पानी हकीकत की बानगी  के लिए काफी है । दरवाजे के निचला हिस्सा तोड़ते लोग दिखाई दे रहे है । जगह जगह भारी बारिश ने तांडव किये हुए है , मोटर मार्ग ही नही पैदल रास्ते भी क्षतिग्रस्त हो गए । जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आपदा से जुड़े विभागों के अधिकारोयो के साथ वार्ता कर जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। उपजिलाधिकारी चतर सिंह चौहान ने जनपद की सबसे बड़ी तहसील के आपदा ग्रस्त क्षेत्र का भ्रमण कर स्तिथि का जायजा लिया और राजस्व निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों को जरूरी निर्देश देते हुए क्षेत्र में बने रहने को कहा गया और प्राकृतिक आपदा के नुकसान के आंकड़े तैयार कर रिपोर्ट उपलब्ध करवाने को कहा गया है।

टीम यमनोत्री Express

Related posts

श्री यमुनोत्री मंदिर समिति नवीन कार्यकारणी का हुआ चयन संजीव उनियाल उपाध्यक्ष, सुनिल सचिव और कोषाध्यक्ष बनाया प्रदीप उनियाल… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

उत्तरकाशी :”मेरा कार्यालय कचरामुक्त “की थीम पर सीडीओ की मौजूदगी में चला स्वछता अभियान

Jp Bahuguna

ग्रामीणों द्वारा काष्ठकला के माध्यम से नागदेवता का मंदिर बनाया जाना हमारी संस्कृति व आस्था को दर्शाता है- स्वामी यतीश्वरानंद महाराज

admin

You cannot copy content of this page