बड़कोट।
जनपद की गंगा और
यमुनाघाटी में बारिश आफत बनकर आयी। जगह जगह मोटर मार्ग अवरुद्ध हो गए , 60 से अधिक मोटर मार्ग चट्टानी मलवा आने से बंद हो रखें है । गगनानी में बरसाती नाले के उफान में होने से जूनियर हाईस्कूल के भवन के कमरों में जल भराव हो गया , वन विश्राम गृह और कस्तूरबा गांधी बालिका आवास की बाउंड्री क्षतिग्रस्त हो गयी । गुलाड़ी गाँव के नीचे भू धसाव होने से गाँव को खतरा पैदा हो गया है । नगर पालिका के कई वार्डो में पैदल मार्ग और छटांगा में कई मकानों के नीचे से कटाव होने से खतरा बढ़ गया है । पालिकाध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत ने बरसात से हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।
मालूम हो कि मंगलवार की देर रात्रि से और बुधवार को जनपद में झमाझम बारिश होती रही जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है । गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राज मार्ग सहित 58 सड़के मलवा आने से अवरुद्ध हो गए भले हो बीआरओ , एन एच और पी डब्ल्यू डी विभाग ने बारिश के बीच मार्गो को खोलने का प्रयास जारी रखा । बारिश का तांडव इस कदर रहा कि गगनानी में बरसाती नाले ने जूनियर हाईस्कूल , कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय , वन विश्राम गृह को भारी क्षति पहुँचायी है। वीडियो में कमरों से निकलता पानी हकीकत की बानगी के लिए काफी है । दरवाजे के निचला हिस्सा तोड़ते लोग दिखाई दे रहे है । जगह जगह भारी बारिश ने तांडव किये हुए है , मोटर मार्ग ही नही पैदल रास्ते भी क्षतिग्रस्त हो गए । जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आपदा से जुड़े विभागों के अधिकारोयो के साथ वार्ता कर जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। उपजिलाधिकारी चतर सिंह चौहान ने जनपद की सबसे बड़ी तहसील के आपदा ग्रस्त क्षेत्र का भ्रमण कर स्तिथि का जायजा लिया और राजस्व निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों को जरूरी निर्देश देते हुए क्षेत्र में बने रहने को कहा गया और प्राकृतिक आपदा के नुकसान के आंकड़े तैयार कर रिपोर्ट उपलब्ध करवाने को कहा गया है।
टीम यमनोत्री Express