Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
अल्मोड़ा उत्तरकाशी उधमसिंह नगर एक्सक्लूसिव क्राइम खेल चमोली चम्पावत टिहरी देश विदेश देहरादून धर्म धर्म नैनीताल पिथौरागढ़ पौड़ी बड़ी खबर बागेश्वर राजनीति राज्य उत्तराखंड रूद्रप्रयाग शिक्षा स्वास्थ्य हरिद्धार हस्तक्षेप

कैबिनेट बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

कैबिनेट बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय 

देहरादून (अमित नौटियाल)- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आयोजित हुई। बैठक में 11 प्रस्तावों पर चर्चा की गई.
महत्वपूर्ण निर्णय 

1- 1 अगस्त से 6 कक्षा से 12वीं कक्षा तक सभी स्कूल खुलेंगे।

2- कौसानी को नगर पंचायत बनाने की मिली मंजूरी।

3 –  23 अगस्त से 27 अगस्त तक मानसून सत्र चलेगा।

4-  उदयमान छात्र जो एनडीए , सीडीएस, यूपीएससी परीक्षा निकलने वाले हर छात्र को 50 हजार रु मिलेंगे, उत्तराखंड पीसीएस को निकालने वाले प्रथम 100 छात्रों को भी 50 हजार रु मिलेंगे आगे की तैयारी के लिए।

5- पंत नगर में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट को लेकर 6 माह के भीतर डीपीआर प्रस्तुत करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को कहा है।

6- श्रम विभाग की नियमावली में हुआ संशोधन,

7- रुद्रपुर हरिद्वार पिथौरागढ़ के मेडिकल कॉलेज के लिये बड़ी राहत।
वेतन, ऑफिस खर्च, पीए के वेतन के लिए प्रिंसिपल अब बजट निकाल सकते है।
पूर्व में प्रिंसिपल ओर फाइनेंस कंट्रोलर संयुक्त रूप से हस्ताक्षर करके निकलते थे बजट,

8 – पर्यटन विभाग के राहत पैकेज में हुआ संशोधन, अब लगभग 198 करोड़ का मिलेगा पैकेज पर्यटन विभाग की गतिबिधियों के लिए मिलेगा ये पैकेज।

9- वेतन विसंगति मामले में सरकार गंभीर, संस्तुतियों के लिए बनी कमेटी अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। अधिकतम 3 माह के भीतर कमेटी को देनी होगी अपनी रिपोर्ट।

10 – उच्च न्यायालय में परिवहन निगम के कर्मचारियो के वेतन से जुड़ी याचिका पर जो निर्देश मिला। 51 करोड़ 24 लाख ( तीन माह का वेतन ) के प्रस्ताव को सीएम को अधिकृत किया गया,

 

टीम यमुनोत्री एक्सप्रेस

 

Related posts

*मुख्यमंत्री के निर्देश पर ताबड़तोड़ कार्यवाही ,नैनीताल में 5 रिज़ॉर्ट सील*

admin

उत्तरकाशी:उत्तराखंड सेवा का अधिकार अधिनियम में जनता को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के लिए जनपद का प्रदेश स्तर पर दूसरा स्थान

admin

गैरसैंण राजधानी क्षेत्र के विकास के लिए 350 करोड़ स्वीकृतः मुख्यमंत्री

admin

You cannot copy content of this page