बड़कोट।
नगर पालिका परिषद् बड़कोट के अधिशासी अधिकारी द्वारा सरकारी वाहन का विगत कई वर्षों से दुरुपयोग किये जाने का मामला सामने आया है, नगर वासी समाजसेवी डॉ कपिल देव रावत ने मुख्य सचिव, शहरी विकास सचिव , जिलाधिकारी उत्तरकाशी को पत्र लिखकर नगर पालिका प्रशासन द्वारा सरकारी वाहन को निजी प्रयोग हेतू प्रत्येक शनिवार को बड़कोट से देहरादून होते हुए ऋषिकेश निवास स्थान तक पुन: खाली वाहन को बड़कोट भेजने के पश्चात् पुनः दूसरे दिवस वाहन को ऋषिकेश घर बुला लिया जाता है। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण के पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध है, 24 जुलाई को उक्त वाहन संख्या UK 10 7778 ऋषिकेश में समय 8:40 रात्रि पर होटल नटराज पैलेस के पास देखा गया, इस सम्बन्ध में पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से में सरकारी नियमों की अवहेलना प्रतीत होती है, लिहाजा उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए, सरकारी संसाधनों के . दुरुपयोग करने वाले अधिकारी के खिलाप कार्यवाही की जाय । उन्होंने कहा कि सरकारी वाहन का अपने निजी कार्यो के लिए प्रयोग काफी लंबे समय से किया जाता रहा है। उन्होंने उच्च अधिकारियों के कार्यवाही की मांग की है।
टीम यमुनोत्री Express