जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
बड़कोट थाना पुलिस ने एक युवक को5.18 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
थाना बड़कोट में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस उपाधीक्षक अनुज ने जानकारी देते हुए बताया कि उपनिरीक्षक बलबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम नियमित गस्त पर थी।देर रात को शरू खेत के पास एक युवक संदिग्ध हालात में देखा गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से5.18 ग्राम स्मैक बरामद किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विजय सिंह भण्डारी पुत्र रणवीर सिंह निवासी ग्राम डण्डाल गांव बड़कोट के रूप में की गई है।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक बलबीर सिंह, कांस्टेबल दिनेश बाबू, मनबीर भण्डारी, वीरेंद्र तोमर आदि शामिल थे।उधर थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह ने कहा कि अबैध मादक पदार्थों तस्करी करने वालों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा