जय प्रकाश बहुगुणा
नौगांव/उत्तरकाशी
पुरोला थाने की नौगांव चौकी पुलिस ने कल देर शाम चार लोगों को अबैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा निर्देशन में नशा मुक्त उत्तरकाशी अभियान के तहत उत्तरकाशी पुलिस नशे के छोटे-बडे अवैध करोबारियों के विरुद्ध लगातार कर्यवाही कर रही है। इसी क्रम में कल देर सायं को नौगांव पुलिस द्वारा उपनिरीक्षक अशोक कुमार चौकी इंचार्ज नौगांव के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान मो0सा0 से अवैध कच्ची शराब का परिवहन करते हुये फतेहबाद,हरियाणा निवासी 04 व्यक्तियों* को स्थान नौगांव बिल्ला से *05-05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया उक्त मोटर साईकिलों को मौके पर सीज किया गया।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त चारों व्यक्तियों के विरुद्ध चौकी नौगांव थाना पुरोला पर आबकारी अधिनियम, भादवि एवं आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।
बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अशोक कुमार-प्रभारी चौकी नौगांव
,कानि0 अनिल तोमर ,कानि- सुनील जयाडा,कानि0 सतीश भट्ट,कानि0- भूपेन्द्र सिंह,कानि0 अजय दत्त शामिल थे।