जय प्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
जनपद के मांडोंगांव पर बरसात ने अपना रौद्र रूप दिखाया।बादल फटने से गांव व आसपास के क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है।जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन, पुलिस, एसडीआरएफ रात भर रेस्क्यू कार्य में जुटे रहे।स्वयं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे रहे। ग्राम मांडों में 02 महिला व 01 बच्चे का शव बरामद किया गया हैं। शवो को जिला अस्पताल में लाया गया हैं।मृतकों में –
1- माधरी पत्नी श्री देवानन्द, उम्र 42 वर्ष, ग्राम माण्डो।
2- रीतू पत्नी श्री दीपक, उम्र 38 वर्ष, ग्राम माण्डो।
3- कुमारी ईशू पुत्री दीपक, उम्र 06 वर्ष, ग्राम माण्डो शामिल हैं।रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।