जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
बड़कोट थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह ने कहा कि क्षेत्र को अपराध व अवैध नशे के कारोबार से मुक्त करने की बड़कोट थाना पुलिस प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि हर तरह के अपराध पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस हर समय प्रयास कर रही है।
प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह ने थाना परिसर में आयोजित एक
पत्रकार वार्ता को सम्भोदित किया।उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं, पुलिस अपराध करने वालों से निबटने में पत्रकारों का सहयोग भी लेगी।प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि पत्रकारो के द्वारा जो सुझाव मिले हैं उनपर अमल करके कार्यवाही की जाएगी।पुलिस वेवजह किसी भी ब्यक्ति को दंडित नहीं करेगी।पत्रकार वार्ता को सम्भोदित करते हुए प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह ने कहा कि थाना क्षेत्र में जो भी ब्यक्ति आपराधिक मामलों में संलग्न होगा उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।इस मौके पर पत्रकारों ने अपने सुझाव भी प्रभारी निरीक्षक के सामने रखे।पत्रकार वार्ता में उपनिरीक्षक शतीस घिल्डियाल, श्रीमती शुष्मा, दलवीर सिंह रावत सहित अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।