- हरेला पर्व के पावन अवसर पर विद्या मन्दिर उ मा वि बड़कोट उत्तरकाशी ने किया वृक्षारोपण
बड़कोट- उत्तराखंड राज्य के लोक पर्व व कल्याणकारी पर्व के पावन अवसर पर विद्या मन्दिर उ मा वि बड़कोट उत्तरकाशी के आचार्य परिवार ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।परिषदीय परीक्षा परिणाम,निर्माण हेतु अथिति स्वरुप आए पर्यवेक्षक गुरूदेव सिंह रावत,ने भी वृक्ष लगाकर विद्यालय परिवार के साथ हरेला पर्व मनाया, विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश मेहता जी, ने बताया कि विद्या भारती हर वर्ष हरेला पर्व वृक्षारोपण के साथ साथ विद्यालय मे हरेला पर्व पर ,कला, भाषण, एवं निबंध ,स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित कर समाज को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करने का कार्य करती है,गत व इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते सभी प्रकार की प्रतियोगिता ऑनलाइन संपन्न कराई गई तथा छात्र छात्राओं ने अपने परिवेश मे फलदार वृक्ष,तथा घर मे औषधीय पौधे, जैसे तुलसी,आदि लगाकर, हरेला पर्व मनाया, इस मौके पर आचार्य धर्मेन्द्र डंगवाल जी,जजमोहन रावत जी, कैलाश राणा जी, सरिता विश्वकर्मा, राजकुमारी जी सभी ने वृक्ष रोपकर इसकी देखरेख व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया, इस मौके पर आदरणीय अभिभावक, विनोद राठौर, गौतम, किशन, दर्जनो उपस्थित रहे ।