बड़कोट। कोरोना की तीसरी लहर से पूर्व कोरोना संक्रमण की रोकथाम की तैयारी को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने बड़कोट नगर क्षेत्र जागरूकता अभियान चलाया ।
नगर क्षेत्र में दो गज दूरी ,मास्क है जरूरी अभियान को लेकर उपजिलाधिकारी चतर सिंह चौहान के नेतृत्व में चैकिंग व जागरूकता अभियान में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनने को लेकर आम लोंगो को जागरूक किया गया तथा नगर क्षेत्र बिना मास्क के घूम रहे लोगों का चालान किया गया।
इस मौके उपजिलाधिकारी चतर सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सामाजिक दूरी और मास्क जरूरी है। नगर क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी जन जागरूकता और चैकिंग अभियान चलाया जाएगा । उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सभी को जागरूक रहने की जरूरत है तथा केंद्र व राज्य सरकार की गाइड लाइन का अनुपालन करना जरूरी है । नगर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नगर वासियों को जागरूक किया गया और बिना मास्क के घूम रहे लोगो का चालान भी किया गया । इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह, उपनिरीक्षक बलबीर सिंह सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
टीम यमुनोत्री Express