Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
देहरादून राज्य उत्तराखंड

वन महोत्सव के अंतर्गत किया वृक्षारोपण, रोपें विभिन्न प्रजातियों के पौधे 

 

वन महोत्सव के अंतर्गत किया वृक्षारोपण, रोपें विभिन्न प्रजातियों के पौधे

चकराता – गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं भूमि संरक्षण वन प्रभाग कालसी के संयुक्त तत्वावधान में वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय में वृक्षारोपण का कार्य किया गया। आज के कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० के० एलoतलवाड़, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉo कुलदीप चौधरी के नेतृत्व में वन प्रभाग की टीम के साथ मिलकर वृक्षारोपण का कार्य किया गया। आज के कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों जैसे तेजपत्ता, बांज, देवदार आदि के वृक्ष लगाए गए। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि भूमि संरक्षण के लिए वृक्षारोपण का होना अति आवश्यक है।
आज के इस कार्यक्रम में इस अवसर पर वन दरोगा अजय कुमार, वन आरक्षी नरेश, गंदेलू, ललिता देवी उपस्थित उपस्थित थे इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के  वरिष्ठ प्राध्यापक डॉo सुनील कुमार, डॉ अरविंद वर्मा डॉ संजीव कुमार शर्मा डॉ सीमा पुंडीर, डॉo जितेंद्र दिवाकर उपस्थित थे  एवं इनके अतिरिक्त जी० आई०सी० चकराता के प्रधानाचार्य श्री पी० एल० धीमान, श्रीमति कंचन ठाकुर, डॉ प्रत्युषा तथा महाविद्यालय के कर्मचारियों में रोशन लाल, अंकुर, अंजलि ,अर्जुन ,विनोद आदि ने इस कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया तथा बिरमोऊ  के निवासी  बलबीर तोमर ने इस कार्य में अपना विशेष सहयोग दिया।

टीम यमुनोत्री एक्सप्रेस

Related posts

बात निकली है तो बहुत दूर तक जाएगी,आखिर क्यों बेचैन हैं गणेश गोदियाल

admin

यमुनोत्री मे डीआरएस का असर हुआ बौना, प्लास्टिक खाली बोतल और नमकीन चिप्स पैकेट खुले मे यमुना को कर रहे प्रदूषित, जताई चिंता,पढ़े खबर……

Team Yamunotri Express

गौमुख में कृत्रिम झील बनने के मामले में मा.हाईकोर्ट में हुई सुनवाई व निस्तारण,देखे फाइल वीडियो ,पढ़े खबर……..

admin

You cannot copy content of this page