जय प्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
आपदा प्रबंधन केंद्र उत्तरकाशी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देर शाम गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग जंगलात बैरियल से 5 किमी आगे नेलांग बॉर्डर रोड कैंची बैंड पर एक डंफर संख्या up 11 BT 28 97 वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है जिस मैं कुल 2 लोग सवार थे
1- मृतक व्यक्ति का नाम पता वाहन चालक भूपेंद्र सिंह चौहान पुत्र मैदान सिंह निवासी ग्राम खंंस्याणी पो0ओ0 दोनाली उम्र 25 वर्ष तहसील मोरी
2- घायल व्यक्ति का नाम पता राजू पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम हिना मनेरी उम्र 40 वर्ष जनपद उत्तरकाशी हैं।