जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
सिड़क गांव के आस-पास स्वतः उगे भांग के पौधों को पुलिस ने नष्ट किया
वर्तमान समाज में दिनोंदिन बढ़ रहे नशे,ड्रग्स एवं मादक पदार्थों के सेवन एवं अवैध व्यापार के प्रचलन की रोकथाम हेतु मणिकांत मिश्रा पुसिस अधीक्षक उत्तरकाशी* के निर्देशन में चलाये जा रहे “ड्रग्स जागरूकता सप्ताह” के तहत पुलिस द्वारा आमजनमानस को नशे के प्रति लगातार जागरुक किया जा रहा है, इसी क्रम में आज प्रभारी निरीक्षक बड़कोट अजय सिंह के नेतृत्व में बड़कोट पुलिस द्वारा टैक्सी यूनियन बड़कोट में ड्रग्स जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर यूनियन के पदाधिकारियो/वाहन स्वामी/चालकों को नशे, ड्रग्स एवं मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया, साथ ही सभी को ड्रग्स जागरुकता सम्बन्धी पम्पलेट्स वितरित किये गये। पुलिस द्वारा *सिडक गांव के आस-पास *लगभग 04 नाली जमीन पर *स्वतः उगे भांग के पौधों को नष्ट किया गया तथा आमजन को समय-समय पर ऐसे पौधों को विनिष्ट करने के सम्बन्ध मे बताया गया, प्रभारी निरीक्षक बड़कोट द्वारा आमजन से नशे के अवैध कारोबार के सम्बन्ध मे जानकारी के सम्बन्ध में पुलिस को सूचित करने की अपील की गयी।