Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी धर्म धर्म

भक्तों ने किए आराध्य इष्टदेव रुद्रेश्वर महाराज के दर्शन

 

नौगांव

रर्वाइं घाटी के आराध्य ईष्टदेव रुद्रेश्वर महाराज आज अपने देवलसारी थान से पारंपरिक वाध्य यंत्रों ढोल-दमाऊं, रणसिंगा की धुन पर पुजा अर्चना के साथ मंदिर से बहार निकल गये है । इस मौकै पर उपस्थित लोगों ने जयकारों के साथ रूदेश्वर महाराज के दर्शन किये, और मन्यते भी मांगी ।
इस दौरान देवता के पश्वा सुनील नौटियाल पर देवता ने अवतरित होकर अपने सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया।
रूदेश्वर महाराज पिछले एक बर्ष से नगर पंचायत नौगांव के देवलसारी मंदिर के गर्भगृह में विराजमान मान थे । और आज पुरी विधि विधान के साथ लोगों के दर्शनार्थ के लिए बाहर निकल गये है । रूदेश्वर महाराज के गर्भगृह से बहार निकलने पर मंदिर परिसर में प्रशासन की ओर से पुलिस ने कड़ी निगरानी कर रखी थी, इस दौरान सुबह से ही श्रृद्धालुओं ने मंदिर परिसर में लाईन मे रहकर बारीबारी कर देवता के दर्शन किये
रूदेश्वर महाराज नौगांव व पुरोला क्षेत्र के 65 गांव के ईष्ट देव हैं।
केंद्रीय मंदिर समिति के अध्यक्ष जगमोहन सिंह परमार,जयवीर सिंह परमार, रुद्रेश्वर देवता के माली सुनील नौटियाल का कहना है रुद्रेश्वर महाराज के देवलसारी, कंडाऊ -रस्टाड़ी, तियां और बजलाड़ी गांव में चार थान है । जहां हर बर्ष देवता बदलकर बदलकर अपना थान निवास को बदलते है ।
वृहस्पतिवार को देर सांय मंदिर से बाहर निकलने के बाद रूदेश्वर महाराज की पालगी ढोल बाजों के साथ किम्मी गांव के लिए प्रस्थान किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंदिर समिति के अध्यक्ष जगमोहन सिंह परमार, नगर पंचायत अध्यक्ष शशीमोहन सिंह राणा, सकलचंद रावत, जयवीर सिंह, फुलक सिंह, श्रीचंद, सुनील, विनोद, मनोज, प्रमोद, अनुज, संदीप, सुनील,,अनिल, रमेश,नरेश, फुलक सिंह, जगेंद्र राणा, जयवीर परमार, जयेंद्र राणा, दिवान सिंह, रामकृष्ण थपलियाल, रमेश रावत, गुरू प्रसाद,
आदि मौजूद थे ।

टीम यमुनोत्री एक्सप्रेस

 

Related posts

पुरोला उत्तराखंड जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संदीप चतुर्वेदी का हुआ स्थान्तरण, विनोद पांडे को मिली जिम्मेदारी,पढ़े पूरी खबर….

जिलाधिकारी ने ग्रामीणों के टेक्सटाइल कौशल को बढ़ाने हेतु प्रशिक्षण देने के दिये निर्देश । पढ़े पूरी खबर……

सीमावर्ती क्षेत्रों नेलांग व जादुंग को से जुड़े गांव को मिलेगी बुनियादी सुविधायें: डीएम

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page