देहरादून
हेमवतीनंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल द्वारा प्रो.प्रभाकर प्रसाद बडोनी को आई.क्यू.ए.सी. सेल के अंतर्गत कुलपति द्वारा स्वच्छ भारत अभियान, एक भारत-श्रेष्ठ भारत, उन्नत भारत,नमामि गंगे एवं ग्रीन कैंपस का संयोजक बनाया गया है। 22 जून को कुलसचिव द्वारा जारी कार्यालय आदेश द्वारा प्रो.बडोनी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में कार्यरत प्रो.बडोनी पूर्व में भी प्रो.बडोनी स्पर्श गंगा अभियान के विशेष कार्याधिकारी के रूप में सराहनीय कार्य कर चुके हैं। चकराता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ और गंगा संरक्षण समिति के चंद्रवीर पोखरियाल ने प्रो.बडोनी को इन महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक निभाने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं।
- टीम यमुनोत्री एक्सप्रेस