Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
देहरादून बड़ी खबर राजनीति राज्य उत्तराखंड

आप का बढ़ता कुनबा, रुद्रप्रयाग जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी हुए पार्टी में शामिल,कर्नल कोठियाल ने दिलाई सदस्यता

देहरादून से सूरज

रुद्रप्रयाग जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी हुए आप में शामिल, आप प्रभारी और कर्नल कोठियाल ने दिलाई सदस्यता – आप

आप का बढ़ता कुनबा, रुद्रप्रयाग जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी हुए पार्टी में शामिल – आप

आप प्रदेश प्रभारी  दिनेश मोहनिया और आप के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में आज पार्टी के प्रदेश कार्यालय में रुद्रप्रयाग के जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी ने आप पार्टी का दामन थाम लिया। उन्हें कर्नल कोठियान ने पार्टी की टोपी पहनाते हुए और माला पहनाकर पार्टी की सदस्यता विधिवत ग्रहण करवाई। इस मौके पर आप प्रभारी ने कहा कि, प्रदेश में आप पार्टी का जनाधार लगातार बढ रहा है। और युवाओं का रुझान भी पार्टी की तरफ ज्यादा है,जिसके चलते जहां कुछ दिनों पहले कई छात्र संगठनों से जुडे छात्रों ने पार्टी का दामन थामा तो अब, युवा और कर्मठ नेता सुमन्त तिवारी ने भी कांग्रेस पार्टी छोडकर ,आप पार्टी का दामन थाम लिया है।

आप प्रभारी ने कहा कि, आप पार्टी प्रदेश में 2022 के चुनावों में एक मजबूत विकल्प के रुप में सामने आएगी। उन्होंने आगे कहा कि, आप पार्टी में सब का स्वागत है ,लेकिन इसके साथ ही आप पार्टी थ्री सी के फार्मुले पर हमेशा कायम रहती है। पार्टी में उसे कभी भी स्वीकार नहीं किया जाएगा जो कम्यूनल,क्रिमिनल और करप्ट हों। उन्होंने आगे कहा कि, समाज के अलग अलग वर्गों से जुडे सभी अच्छे लोगों का वो पार्टी में स्वागत करते हैं ,जिनके साथ मिलकर आप पार्टी इस प्रदेश का नवनिर्माण करेगी।

प्रभारी ने आगे बताया कि , अपने पहले दिए गए विधायकों और एक मंत्री के पार्टी में शामिल होने के बयान पर वो अब भी कायम हैं। उन्होंने कहा कि , कुछ कारणों की वजह से अन्य पार्टियों के विधायक और एक कैबिनेट मंत्री पार्टी ज्वाईन नहीं कर पाए ,लेकिन अगस्त माह के अंत तक उन सभी के आप पार्टी में आने की पूर्ण संभावनाएं हैं, और ये संख्या पहल से और भी ज्यादा हो सकती है।

इस मौके पर कर्नल अजय कोठियाल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, केदार घाटी क्षेत्र से सुमन्त तिवारी का आप पार्टी में शामिल होना पार्टी के लिए बडे हर्ष का विषय है, उन्होंने कहा कि, केदारनाथ बाबा के ही आर्शिवाद से उन्हें नई पहचान मिली और अब ये कारवां लगातार बढ रहा है ,और जो सपना नवनिर्माण का आप पार्टी ने इस प्रदेश के लिए देखा है ,वो सपना अब जल्द ही साकार होने की कगार पर है। उन्होंने आगे कहा कि, उन्हें पूर्ण विश्वास है कि, अब आने वाला विधानसभा चुनाव आप और बीजेपी के ही बीच होगा, जिसके लिए पार्टी पूरी तरह तैयार है।

वहीं आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद सुमन्त तिवारी ने कहा कि, उन्होंने कांग्रेस पार्टी में रहकर पार्टी की बहुत सेवा की लेकिन, अब कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व युवाओं की अनेदखी कर रहा है ,जिससे उन्होंने पार्टी छोडने का फैसला किया । उन्होंने आगे कहा कि, आप पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर और सोच विचार करने के बाद ही उन्होंने आप पार्टी का दामन थामा है। आप पार्टी ने राज्य का जो नवनिर्माण का सपना देखा है ,उसे वो पार्टी के साथ मिलकर जरुर पूरा करेेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि, अभी तो ये शुरुआत है ,जल्द ही बीजेपी और कांग्रेस दोनों की पार्टियों के कई युवा भी आप पार्टी में शामिल होकर पार्टी को मजबूत बनाने का काम करेंगे। सुमन्त तिवारी ने बताया कि, वो मौजूदा जिला पंचायत उपाध्यक्ष रुद्रप्रयाग हैं,इससे पहले वो रुद्रप्रयाग जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रहे,साथ ही युवा प्रदेश महामंत्री के साथ बीडीसी मेंबर भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि, अब उनका सपना पार्टी को और मजबूत बनाना है ,और आप पार्टी की नीतियों को लोगों के घर घर तक पहुंचाना है।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

तीन ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त जिसमें अभी तक 240 की मौत ,जबकि 900 लोगों के घायल की सूचना.पढ़े पूरी खबर………

विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिये सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार से जनजातीय समुदाय को किया जाएगा जागरूक-रेखा आर्या

Jp Bahuguna

उत्तरकाशी:प्रभारी मंत्री ने किया लाखों रुपये की योजनाओं का लोकार्पण

admin

You cannot copy content of this page