Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
COVID-19 अपडेट उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

सराहनीय पहल ,आवारा बेजुबान जानवरों को हर रोज रोटी व चारा बांट रहे जय हो ग्रुप के युवा, आप भी आगे आये सहयोग करें, पढ़े पूरी खबर….

जय प्रकाश बहुगुणा

बड़कोट। कोविड कर्फ्यू होने व बाजार बंद होने के कारण गायों व कुत्तों को रोटी व चारा नहीं मिल रहा है। पानी की भी समस्या है। ऐसे में नगर के सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज “जय हो” ग्रुप हर रोज इनकी व्यवस्था कर रहे हैं। । नगर के वार्ड नं 5 की महिलाओं द्वारा आये आटा दान से रोटियां बनाई जा रही है और जय हो ग्रुप के स्वयंसेवियों द्वारा शहर के हर वार्ड घूम कर हर रोज चारा व रोटी बांट रहे हैं। इसके साथ ही यह जरूरत मंदों, असहायों के लिए राशन भी दे रहे हैं। यह बीते 11 मई से लगातार सेवा दे रहे हैं। ये ग्रुप के युवा सामान्य दिनों में अपने व्यवसाय में व्यस्त रहते हैं। कोविड कर्फ्यू के बाद से यह ग्रुप के सदस्य इस काम में अपने आपको व्यस्त रख रहे हैं। रोज साय 7.30 बजे से रात्रि 9.30 बजे तक 300 रोटीयो व , 30 किलो चारा लेकर पूरे शहर में जाते हैं, जहां पर आवारा मवेशी और कुत्ते बैठे रहते हैं। वहां कुत्तों को रोटी व गायों को चारा देते हैं।
जय हो ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल ने बताया कि पिछले साल लॉक डाउन के दौरान 141 दिनों तक गायो व कुत्तो को घर घर रोटी दान मांगकर खिलाने का काम किया , इस बार बाजार बंद होने व कोविड कर्फ्यू में शक्ति होने के बाद बेजुबान जानवर भूखे प्यासे नजर आने लगे ,कोरोना पॉजिटिव के अधिक मामले आने के बाद एक ही जगह रोटियां बनवा कर आपसी सहयोग से भूखे आवारा जानवरों को चारा व रोटी खिलाने का सिलसिला जारी है । नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत का ग्रुप को सहयोग मिल रहा है, रोटियों के लिए आटा दान का दर्जनों लोगों ने सहयोग किया है।
उन्होंने बताया कि मवेशियों के लिए करीब दो बोरा चारा जुटाते हैं। कुत्तों के लिए करीब 10 किलो आटे की रोज 300 रोटी बनवाते हैं। इसे बनाने के लिए जागृति महिला समूह की नीलम खन्ना, भरोषी देवी, मंजू गौड़, रूसी देवी, सविता देवी, सुनदेई , मीना राणा, अनिता रावत आदि महिलाएं सहयोग कर रही हैं। कही पर कुछ जरूरतमंद भी भूखे बैठे रहते हैं। ऐसे लोगों के लिए अलग से रोटी बनाकर रखते हैं। गाय को चारा, कुत्तों को रोटी डालते हैं। जरूरतमंदों के मिलने पर उन्हें रोटी देते हैं।। रोटी वितरण में जय हो ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल, प्रदीप जैन, कोषाध्यक्ष मोहित अग्रवाल,अजय रावत,मदन पैन्यूली, भगवती रतूड़ी, नितिन चौहान,रजत अधिकारी, शैलेन्द्र पीटर, इंजीनियर रमेश रावत, अमित रावत, भरत सिंह रावत,अंशुल जैन, सागर अग्रवाल आदि लोग हर रोज रोटी वितरण में जुटे हुए है।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

बड़ी खबर। उत्तराखंड सरकार में 11नेताओं को दिया दायित्व हुआ इंतजार खत्म।

Arvind Thapliyal

आम पब्लिक के लिए 12 अप्रैल को बहुद्देश्यीय शिविर,विधिक के साथ सभी विभाग व चिकित्सक रहेंगें मौजूद

admin

उत्तराखंड: मौसम विभाग ने जारी किया कल से भारी बारिश का एलो अलर्ट

admin

You cannot copy content of this page