Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी एक्सक्लूसिव राज्य उत्तराखंड

उत्तरकाशी:बड़कोट में टैक्सी, मैक्स संचालकों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

 

जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के चलते टेक्सी मैक्सी वाहनों के मालिक व चालकों के सामने आर्थिक संकट गहरा गया है। बैंकों से लिए गए ऋण की अदायगी और चालकों का वेतन तक नहीं दिया जा रहा है इसको लेकर यमुना घाटी के टेक्सी मैक्सी वाहन मालिकों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मुआवजा दिए जाने के साथ दो साल का टैक्स माफ करने की मांग की है।
मालूम हो कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते सरकार द्वारा 50% यात्रियों को बैठाने के आदेश के साथ किराए में बढ़ोतरी नहीं की गई जिससे टेक्सी मैक्सी वाहनों के मालिक व चालकों पर आर्थिक संकट गहरा गया है। वाहन मालिकों व चालकों ने मांग की है कि सरकार टेक्सी के मालिकों व चालकों को आर्थिक मदद करें साथ ही बैंकों से लिए गए ऋण का ब्याज और 2 वर्ष के टैक्स को माफ किया जाए। यूनियन से जुड़े पदाधिकारियों ने 50% यात्रियों से दोगुना किराया लिए जाने की मांग की है आज ज्ञापन देने वालों में रवांई दूनघाटी मैक्सी कैब एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद रमोला, सचिव सुनील, कोषाध्यक्ष मनोज गौड़,उपाध्यक्ष बुद्धि सिंह राणा, यमुनावैली टेक्सी मालिक वैलफेयर एशोसिएशन अध्यक्ष प्रेम सिंह चौहान, सचिव रमेश सिंह, कोषाध्यक्ष महावीर, संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह रावत, यमुनोत्री मोटर मालिक टैक्सी यूनियन अध्यक्ष अजय चौहान,सचिव दिनेश भारती, कोषाध्यक्ष महिदेव विष्ट , सहदेव रावत, सरदार सिंह चौहान, जयेन्द्र सिंह चौहान, विजयपाल सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Related posts

उत्तरकाशी ब्रेकिंग :गंगोत्री में नदी में बहा एक ब्यक्ति, एसडीआरएफ, पुलिस जुटी खोजबीन में

Jp Bahuguna

उत्तरकाशी:केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी लोग उठायें:मीनाक्षी रौंटा

admin

उत्त्तरकाशी:-सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनबाडी केन्द्रों में कल रहेगा अवकाश, शिक्षक रहेंगे उपस्थित,पढ़े पूरी खबर…..

admin

You cannot copy content of this page