बड़कोट ब्यूरो।
बड़कोट तिलाड़ी मोटर मार्ग पर बड़ा हादसा होने से टल गया , बिन बरसात मोटर रोड़ पर भारी भरकम पेड़ आ गिरा , कुछ बाइक सवार बाल बाल बच गए।
मालूम हो कि आजकल बड़कोट तिलाड़ी मोटर मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है , काम कर रहे ठेकेदार रोड़ को चौड़ा करने के चक्कर मे चीड़ के पेड़ों के नीचे से खोखला कर रहे है ,जिससे आये दिन राहगीरों को आवाजाही में खतरा बना हुआ है । तेज हवा के चलते कई बार पेड़ रोड़ पर जमीदोज हो जा रहे है । कई पेड़ अभी भी खतरे का सबब बने हुए है । समाजसेवी सुरेंद्र सिंह रावत का कहना है कि तिलाड़ी मोटर मार्ग पर एक पेड़ गिर गया । ऊपर वाले की कृपा से कई लोगों की जान बच गयी, PWD और ठेकेदार की मिली भगत से जो चौड़ीकरण किया भी गया उसने कई पेड़ों को खोखला कर दिया गया है । दिन रात खतरा बना हुआ है, यह पेड़ किसी वाहन के ऊपर आता तो क्या होता यह समय है जानता है। उन्होंने जिलाधिकारी व डी एफ ओ बडकोट से इसमें सभी पेड़ो को हटाने की मांग की है।
टीम YAMUNOTRI EXPRESS