देहरादून से अमित नौटियाल
उत्तराखंड में कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं वही हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 5084 कोरोना के मामले सामने आए हैं और 24 घंटों में 81 लोगों की मौत हुई है के साथ ही प्रदेश में अब 33330 एक्टिव केस हैं और 1466 मरीज आज रिकवर हुए हैं।
मालूम हो कि
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 147433
वहीं उत्तराखंड मे 108916 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये, 81 की मौत
अभी भी उत्तराखंड में 33330 केस एक्टिव है
आज उत्तराखंड में कोरोना के (5084) मामले सामने आये,81 की हुई मौत
देहरादून1736 ,हरिद्वार958,
पौड़ी 301 ,उत्तरकाशी 215 ,टिहरी 190, बागेश्वर 10,
नैनीताल 592, अल्मोड़ा 117,
पिथौरागढ़ 123,उधमसिंह नगर 378,
रुद्रप्रयाग 53 ,चंपावत 321, चमोली 90
आज कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 2102
टीम यमुनोत्री Express