देहरादून से अमित नौटियाल।
1 मई से 18 से 45 वर्ष तक के लोगो को लगेगा टीका*
कोरोना से निपटने के लिए सरकार पूरी तैयारी में है राज्य में वैक्सीनेशन का दौर चल रहा है। फिलहाल अभी प्रदेश में 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को टीका लगाया जा रहा है.इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस की। वहीं सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है कि अब 18 से 45 वर्ष तक के आयु वर्ग के लोगों को भी नि: शुल्क टीका लगाया जाएगा। मई के पहले सप्ताह से यह कार्य आरंभ हो जाएगा। इस दौरान उत्तराखंड में लगभग 50 लाख लोगों का टीकाकरण किया जाएगा, जिसका संपूर्ण खर्च सरकार वहन करेगी। इसमें लगभग 400 करोड़ रुपए का खर्चा संभावित है। इसके अलावा जो 345 नए डॉक्टरों की नियुक्ति पीएचसी एवं सीएचसी में की जा रही है वे कोविड से संबंधित ड्यूटी करेंगे।
टीम यमुनोत्री Express