Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
COVID-19 अपडेट देहरादून बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

उत्तराखंड-कोरोना से बीजेपी के पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री का निधन, शोक की लहर

Express ब्यूरो

देहरादून: भाजपा के वरिष्ठ नेता औरपूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री बच्ची सिंह रावत का आज एम्स ऋषिकेश में निधन हो गया एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि 11 अप्रैल को उनका कोविड-19 पॉजिटिव आया था जिसके बाद उनको एम्स लाया गया था इसमें आज रात लगभग 9:00 बजे उनका निधन हो गया।

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बच्ची सिंह रावत जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा..भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री आदरणीय बची सिंह रावत जी (बचदा) के निधन का दुःखद समाचार मिला। मेरी कल ही उनसे बात हुई थी जब उन्हें एयर एंबुलेंस द्वारा हल्द्वानी से एम्स ऋषिकेश उपचार के लिए लाया जा रहा था, लंबे समय से अस्वस्थ चलने के कारण ‘बचदा’ हमें छोड़कर चले गए।

‘बचदा’ समाज और पार्टी के लिए समर्पित नेता थे। वे पार्टी के एक मजबूत स्तंभ थे। उनका जाना पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। परमपिता परमेश्वर पुण्यात्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करें।

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने वरिष्ठ राजनेता और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री श्री बच्ची सिंह रावत जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभु दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों मेें स्थान दें, और शोकाकुल परिजनों को दुख सहने की शक्ति और धैर्य प्रदान करे।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

उत्तरकाशी:प्रदेश के राज्यपाल कल से दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर

admin

दीपक बिजल्वाण के रोडशो में उमड़ा भारी जनसैलाब ,गदगद हुये पूर्व सीएम और पीसीसी अध्यक्ष गोदियाल,बौखलाए विपक्षी.पढ़े व देखे फोटो संग खबर…………..

admin

गौरव के क्षण:-सिविल सेवा में 19 वी रैंक प्राप्त उत्तराखंड की दीक्षा जोशी को केंद्र सरकार ने किया सम्मानित

admin

You cannot copy content of this page