जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
उत्तरकाशी के बड़कोट नगर पालिका परिषद में आज स्थानीय प्रशासन कोविड-19 के बढ़ते मामलों के प्रति बेहद सख्त नजर आया।उपजिलाधिकारी बड़कोट चतर सिंह चौहान की अगुवाई में पुलिस प्रशासन ने पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष आतोल रावत सहित दर्जनों लोगों के बिना मास्क के घूमने पर चालान काटे।उपजिलाधिकारी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी ब्यक्ति कोविड-19 के नियमों का उलंघन करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।चालान कटने के बाद पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अतोल रावत ने कहा कि हम कोविड के नियमों का पूर्णतः पालन करेंगे, तथा उन्होंने अन्य लोगों से भी अपील की कि कोविड के नियमों का अवश्य पालन करें, जिससे इस महामारी को खत्म करने में मदद मिल सके।