बड़कोट। वैशाखी पर्व के अवसर पर जौनपुर ब्लाक के इड्वालस्यु पट्टी के इष्ट नाग देवता की उत्सव डोली यमुनोत्री धाम पहुंची, जहां पर श्रद्धालुओं ने उत्सव डोली के साथ यमुना जल में डुबकी लगाकर स्नान कर वैदिक मंत्रोचारण के साथ पूजा अर्चना की और शीतकालीन यमुना मंदिर खरसाली में मां यमुना के दर्शन के साथ सोमेश्वर देवता के कपाट उद्घाटन में नाग देवता की उत्सव डोली ने शिरकत की ।
मालूम हो कि टिहरी जनपद के जौनपुर ब्लॉक अंतर्गत इड्वालस्यु पट्टी के 15 गांव के 100 से अधिक ग्रामीण श्रद्धालु इष्ट देव नाग देवता की उत्सव डोली के साथ वैशाखी पर्व पर यमुनोत्री धाम पहुंचे जहां पर यमुना जल में स्नान के बाद पूजा अर्चना के साथ उत्सव डोली शीतकालीन यमुना मंदिर खरसाली खुशीमठ पहुंची। यमुनोत्री मंदिर समिति ,पंच पांडव समिति, सोमेश्वर देवता मंदिर समिति के पदाधिकारियों व यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत, खरसाली के ग्रामीणों ने नाग देवता की उत्सव डोली का भव्यता से स्वागत किया जौनपुर से पहुंचे सभी श्रद्धालुओं ने मंदिर समिति और खुशीमठ वासियों का आभार जताया । इस मौके पर पुजारी सुमन सेमवाल, सुनील सेमवाल, रणवीर सिंह, पपु सिंह, लोकेंद्र दत्त, गंभीर सिंह, सुमन बधाणी, जयवीर,विक्रम सिंह, राजवीर रावत,सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
टीम यमुनोत्री Express