उत्तरकाशी ।
जनपद उत्तरकाशी के दो दिवसीय भ्रमण पर निकले नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक का कार्यकर्ताओं एवं जनपद वासियों ने किया भव्य स्वागत। स्थानीय पारंपरिक परिधानों व भेष भूषा में महिला मोर्चा द्वारा किया गया । जिला मुख्यालय में तांबाखानी से लेकर पूरे नगर में खुली गाड़ी में प्रदेश अध्यक्ष को बैठाकर कई स्थानों पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया । जिले में कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं के हुजूम द्वारा प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक का भव्य पूर्वक स्वागत किया गया। मंगलवार को यमुनाघाटी के बड़कोट रात्रि विश्राम के पश्चात बुधवार को गंगाघाटी के लिए प्रवेश किया जिसमें आज ब्रह्मखाल,धरासू,डुंडा,मातली,ज्ञानसु,सहित नगर प्रवेश पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष श्री मदन कौशिक ने अपने संबोधन में कहा कि सत्ताधारी भाजपा को जो जनाधार उसके चुनाव ऐजेंडे के आधार पर जनता ने दिया तो वह अब तक उस पर खरा उतरी है,लेकिन विपक्ष ने रचनात्मक भुमिका के निर्वहन के बजाय आपसी गुटबाजी में 4 साल गंवा दिए। बड़कोट में आयोजित एक सभा में उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता में अन्य दलों की अपेक्षा यही फर्क है कि दूसरे दल महज चुनाव के समय ही आम जनता की फ़िक्र करते है, जबकि भाजपा का कार्यकर्ता सत्ता हो या विपक्ष हमेशा आम जनता के बीच में रहता है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओ की सोच, संकल्प और सेवा भाव के बूते ही विश्व के सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है। उन्होंने कर्यक्र्ताओ का आह्वन् किया कि वह केंद्र और राज्य सरकार के कार्यों को अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुचाने के लिए सेतु का कार्य करे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोगों में उत्साह है उससे निश्चित् रूप से भाजपा 60 सीटें पार करेगी और अधिक बहुमत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि ऑल वेदर रोड,कर्णप्रयाग रेलवे लाइन और सड़को के जाल विछाने जैसी योजना डबल इंजन से ही सम्भव हो पाया।
उत्तरकाशी नगर के प्रमुख स्थानों से श्री अध्यक्ष जी का खुली जीप वाला काफिला भीड़ के साथ निकला लोगों ने अपनेघरों से उन पर पुष्प वर्षा की।भारतमाता की जय ,भाजपा जिंदाबाद सहित अनेक उदघोष के साथ काशी नगरी गुंजायमान हुई।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री रमेश चौहन जी ने अतिथि गणों के स्वागत सम्मान करते हुए प्रदेश अध्यक्ष जी को आश्वस्त करते हुए कहा कि २०२२के विधान सभा चुनाव में पार्टी तीनों विधान सभा सीटे जीतकर पुनः सरकार बनाएगी।इस बीच कार्यक्रम में जनपद के अनेक वरिष्ठ जनों द्वारा भाजपा की सदस्यता ग्रहण की गई।
वइस अवसर पर प्रदेश महामंत्री पूर्व विधायक श्री कुलदीप कुमार जी,प्रदेश मीडिया श्री मनवीर सिंह चौहान,यमुनोत्री विधायक श्री केदार रावत,जिले के जिला प्रभारी श्री विनोद सुयाल , जिला महामंत्री सतेंद्र राणा ,हरीश डंगवाल पूर्व अध्यक्ष श्री राम सुंदर नौटियाल,श्री महेश पंवार,श्री मुरारी भट्ट जी,उषा भट्ट,ललिता सेमवाल,वीना नौटियाल,सरिता पडियार,अनिता राणा,विजय संतरी,जयबीर चौहान,देवराज राणा,सभी मंडलों के अध्यक्ष,महामंत्री,मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी,किशोर भट्ट,बाल शेखर नौटियाल,सुरेश चौहान, पवन नौटियाल,हरीश डंगवाल,सतेंद्र राणा,खीमानंद विजलवान,dr चंडी प्रसाद भट्ट,देवेंद्र चौहान,अंकित रावत,शोभन राणा,नागेंद्र चौहान,जय प्रकाश भट्ट,जगमोहन रावत,विनीता रावत,चंदन पंवार,लोकेंद्र बिष्ट,विजय संतरी,कन्हैया रमोला सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
टीम यमुनोत्री Express