बड़कोट। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शाखा ईकाई नौंगांव के कर्मचारियों ने बड़कोट रा.इण्टर कालेज मेें अध्यक्ष कुलदीप सिंह रांगड़ की अध्यक्षता में बैठक आहुत कर राज्य व केन्द्र सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की और शाखा ईकाई का विस्तार किया गया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पुरानी पेंशन बहाली (एनएमओपीएस)शाखा ईकाई नौगांव की एक आवश्यक बैठक राजकीय इण्टर कालेज बड़कोट में आहुत की गयी जिसमें जिला मन्त्री जयदेव सिंह राणा, अध्यक्ष रा.षि.स.अवतार सिंह चौहान और अध्यक्ष प्रा.शि.स.विजेन्द्र विश्वकर्मा द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया गया । बैठक में सभी वक्ताओं ने एक ही बात पर जोर देते हुए कहा कि जब तक पुरानी पेंशन बहाली नही हो जाती तब तक ब्लाक स्तर से लेकर राष्ट्र स्तर तक आन्दोलन जारी रहेगा। सभी कर्मचारियों ने 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को पेंशन देने की मांग की और मांग का निस्तारण न होने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है। इधर पुरानी पेंशन बहाली (एनएमओपीएस)शाखा ईकाई नौगांव का विस्तार करते हुए मुख्य संरक्षक पद पर अवतार सिंह चौहान, विनोद असवाल, हरिलाल राज,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर उमेद रावत, उपाध्यक्ष पद पर केवल सिंह , कुलदीप रावत, महिला उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती अनिता चौहान, एंव श्रीमती सुनीता शाह , महिला मन्त्री पद पर शीखा तोमर , मन्त्री पद पर प्रताप राणा, अनिल कुमार, सह सचिव पद पर दिनेश दरियाल, मोहन राणा, सलाहकार पद पर सुभाष शाह ,मिडिया प्रभारी पद पर विनोद , पुष्पा राणा, विधिक सलाहकार पद पर गोपाल राणा, सम्प्रेक्ष पद पर गोकुल भण्डारी , जोगी लाल, मनीष असवाल आदि निर्वाचित किये गये । इस मौके पर जयदेव राणा, अवतार सिंह चौहान, विजेन्द्र विश्वकर्मा , विनोद असवाल, मनमोहन राणा, शीखा तोमर , शोभना थापा , उमेद सिंह रावत, गणेश चौहान, जयदेव चौहान, प्रताप राणा, वसुदेव रावत, प्रदीप तोमर,हरदेव असवाल, पुष्पा रमोला, मुन्नी रावत, रीना रावत, रोशनी राणा, दिनेश सेमवाल, आदि मौजूद थें , बैठक में संचालन मनीष असवाल,जयदेव चौहान और जयदेव रावत ने सयुंक्त तौर पर किया।
टीम यमुनोत्री Express