अमित नौटियाल देहरादून ।
उत्तराखंड में प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ोतरी के मसले को लेकर शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने नया आदेश जारीकिया है। कक्षा छह से आठवीं तक तथा 9 एवं 11वीं तक के स्कूलों की फीस को लेकर आदेश जारी किया है। सभी स्कूल लॉक डाउन की अवधि तक सिर्फ ट्यूशन फीस ले सकेंगे। अभिभावकों को एकमुश्त फीस जमा कराने को लेकर भी शिथिलता प्रदान की गई है। अभिभावक बकाया ट्यूशन फीस को किस्तों में जमा कर सकते हैं। हालांकि इसका फैसला शिक्षण संस्थानों द्वारा ही लिया जाएगा। इसके साथ ही अन्य कक्षाएं जिनकी वर्तमान में सिर्फ ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है उनसे सिर्फ ट्यूशन फीस ली जाएगी। जबकि अभिभावकों के अनुरोध पर सहानुभूति पूर्वक सकारात्मक निर्णय शिक्षण संस्थानों द्वारा स्वयं लिया जाएगा.
टीम यमुनोत्री Express