सुरेश चंद रमोला। ब्रह्मखाल/उत्तरकाशी।
आलवैदर सड़क चौड़ीकरण के कारण ब्रह्मखाल बाजार सहित गेंवला ,कुमराडा ,स्यालना, तलोग आदि आसपास गांवों के ग्रामीण पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। बिगत तीन दिनों से नलो पर पानी की एक बूंद भी नहीं आई जिससे सैकड़ों उपभोक्ताओं को भारी परेशानियां उठानी पड़ रही है। आस-पास पानी का कोई वैकल्पिक स्रोत भी नहीं है जहां से पानी लाया जा सके। व्यापारी लोग पांच किलोमीटर दूर सरतली खड्ड से गाड़ियों पर पानी ढोने को मजबूर हैं। बताते चलें कि आलवैदर सड़क चौड़ीकरण के कारण सड़क पर बिछी मेन लाइन जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो रही है मगर जल संस्थान के ठेकेदार पानी की लाइन ठीक नहीं कर पा रहे हैं। जबकि ठेकेदारों का विभाग से अनुबंध हो रखा है कि लाइन की मरम्मत समय पर कर ली जायेगी और उपभोक्ताओं को दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। ठेकेदारों के पास प्रर्याप्त श्रमिक न होने से पाइप लाइन बिगत तीन दिन से टूटी पड़ी है और पाइप जगह जगह बिखरे पड़े हैं। जल संस्थान के जिम्मेदार अधिकारी भी ठेकेदार के खिलाफ किसी प्रकार की कार्यवाही करने का जहन नहीं उठा रहे है। पानी की इस किल्लत से जनता त्रस्त है मबेशियो के लिए भी ग्रामीण मीलों दूर से पानी ढो रहे हैं और जिम्मेदार लोग तमाशबीन बने है।
टीम यमुनोत्री Express