Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
धर्म

संत समाज ने कौशिक को बताया उतराखंड का मामा , कौशिक का भव्य स्वागत

यमुनोत्री Express ब्यूरो

देहरादून/ हरिद्वार । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कोशिक के हरिद्वार आगमन पर हजारों कार्यकर्ताओं के द्वारा अनेकों स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया।स्वागत कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह देखने को मिला।

प्रदेश अध्यक्ष बनने के पश्चात हरिद्वार में पहली बार आगमन पर गुरुवार को उनके स्वागत में भाजपा कार्यकर्ताओ का जनसैलाब उमड़ पड़ा। भाजपाईयों द्वारा पूरे हरिद्वार शहर में उनके स्वागत में विशाल रैली निकालकर कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर श्री कौशिक का भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर हरिद्वार में सम्पूर्ण संत समाज के द्वारा भी कई स्थानों श्री कौशिक का भव्य स्वागत किया गया।

भाजपाइयों द्वारा आयोजित स्वागत रैली का शुभारम्भ सुखी नदी खड़खड़ी हरिद्वार से लेकर चंद्राचार्य चौक रानीपुर मोड़ तक जगह-जगह भव्य और दिव्य स्वागत किया गया।

संत समाज ने स्वागत के दौरान संबोधन में श्री कौशिक को सर्वसमाज के हितैषी व उनके सुख दुःख के साथी बताते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक की तुलना मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से करते हुए श्री कौशिक को उत्तराखंड के मामा कहते हुए सम्बोधन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल रहा ।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष हरिद्वार डॉ जयपाल सिंह चौहान ,प्रदेश महामंन्त्री महिला मोर्चा श्रीमती अन्नू कक्कड़ , जिला महामंन्त्री विकास तिवारी मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी , मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी, राजकुमार, मयंक गुप्ता, पार्षद नागेंद्र राणा, बृजभूषण विद्यार्थी, पार्षद अनिल मिश्रा, सुनीता शर्मा, अनिल वशिष्ठ, श्रुति खेवड़िया, विनित जौली, विकास कुमार विक्की, ललित रावत, राजेश शर्मा, सचिन अग्रवाल, शुभम मैंदोला, प्रशांत सैनी, नितिन शर्मा माणा, एकता गुप्ता, रेणू अरोड़ा, मोनिका सैनी, पिंकी चौधरी, नेपाल सिंह, सपना शर्मा, राजेंद्र कटारिया, निशा नौडियाल, मनोज प्रालिया, कमल बृजवासी, अनिल पुरी, लक्की सचदेवा, बृजेश चैधरी, हारून खान, शक्ति त्यागी, करण मल्होत्रा,  मयंक गुप्ता, उज्ज्वल पंडित, संगीत मदान, विक्की अडवाणी, आदित्य झा, दीपांशु विद्यार्थी, भोला शर्मा, रवि ढींगरा, ओमकार सिंह, भूपेंद्र कुमार, देवेंद्र प्रजापति, पार्षद गण आदि हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

उत्तरकाशी :समाज सेवा प्रभाग के अभियान का हुआ समापन, समाज सेवियों को किया गया सम्मानित, गंगोत्री विधायक व टिहरी सांसद रही  मौजूद

Jp Bahuguna

15 जनवरी रविवार को होगा मकर सक्रांति का पर्व :-ज्योतिषचार्य पंडित तरुण

admin

मातृ भाषा में लेखन के प्रति नई पीढ़ी का प्रवृत्त होना उम्मीद जगा रहा : नेगी

admin

You cannot copy content of this page