यमुनोत्री Express ब्यूरो
बड़कोट । जिला आबकारी अधिकारी उत्तरकाशी की मनमानी के चलते पुरोला में अग्रेंजी शराब की दुकान से उपभोक्ताओं को मनमाफिक शराब के ब्रांड नही मिल पा रहे है । मार्च माह की एडवान्स राजस्व राशि जमा होने के बाद एफएल टू से अधिकारी सफलाई का आदेश नही दे रहे है जिससे अग्रेंजी शराब मालिक को प्रतिदिन लगभग 90 हजार का नुकसान उठाना पड़ रहा है। दुकान मालिक कृष्णा नेगी ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में जिला आबकारी अधिकारी पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए यह बात नगर के एक रेस्तरा में पत्रकारों से कही । उन्होने कहा कि जिला आबकारी कार्यालय में राजस्व को जमा कराया जा चुका है ,दुकान पर कोई राजस्व का बकाया नही है । उन्होने कहा कि पूर्व में जमा अधिभार में समायोजन को पत्र दिया गया था परन्तु उक्त समायोजन न होने से राजस्व हानि एंव मुझे आर्थिक क्षति हो रही है। उन्होने कहा कि 31 मार्च को लाईसेन्स की तिथि समाप्त हो रही है और दुकान में शराब का स्टाॅक समाप्त हो रखा है। उपभोक्ता हर रोज अग्रेंजी शराब की मांग कर रहे है परन्तु विभाग के अधिकारी सप्लाई देने में आनाकानी कर रहे है। हर दिन लगभग 90 हजार का नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होने बताया कि जिलाधिकारी उत्तरकाशी के अलावा सचिव आबकारी देहरादून, आयुक्त आबकारी देहरादून ,अपर आयुक्त प्रशासन और सयुक्त आबकारी आयुक्त को पत्र भेजा हुआ है। उन्होने जिलाधिकारी से पुरोला दुकान को अग्रेंजी शराब की सप्लाई का आदेश जारी करने की मांग की है। जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती प्रतिमा गुप्ता ने दूरभाष पर बताया कि पुरोला दुकान का राजस्व बकाया है , जब तक उक्त बकाया राजस्व जमा नही हो जाता तब तक नियमानुसार अग्रेंजी शराब की सप्लाई दिया जाना सम्भव नही है । उन्होने कहा कि उक्त दुकान मालिक द्वारा उच्चाधिकारियों को भी शिकायत की गयी है जिसका जबाब दिया जा चुका है । विभागीय नियमावली के तहत कार्य किया जा रहा है।
टीम यमुनोत्री Express