Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी राज्य उत्तराखंड

कोटगाव में आयोजित हुआ बहुद्देशीय शिविर ,मौके पर हुआ निस्तारण , राज्य मंत्री जगवीर भंडारी ने किया शुभारंभ

चिन्यालीसौड़
ग्राम सभा कोट गांव में व्रहस्पतिवार को बहुद्देश्यीय शिविर का आयोजन हुआ जिसका उदघाटन राज्यंमंत्री जगबीर सिह भण्डारी द्वारा किया गया, शिविर मे विद्युत विभाग ने ग्रामीणों के 15 बिलों का निस्तारण जिनकी बिल धनराशि 303601का सरचार्ज 201584 को माफ करते हुए 102017 की धनराशि ग्रामीणों ने जमा की ।अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष राज्यमन्त्री स्तर जगबीर भण्डारी ने कहा कि सभी ग्रामीण विद्युत उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा विद्युत बिलों पर ब्याज माफी पर छूट का लाभ लेने के साथ बिद्युत बिल को कम करने के लिए अधिक से अधिक एलईडी वल्व का इस्तेमाल करने की बात कही। सहायक समाजकल्याण अधिकारी सुधीर जोशी ने समाजकल्याण द्वारा अनुसूचित जाति व समान्य विधवा की पुत्री की शादी अनुदान की जानकारी देते हुए परिवारिक लाभ, वृद्धा, किसान, विकलांग, परित्यकता पेंन्शन की जानकारी दी। वहीं ग्राम विकास अधिकारी देव सिहं नेगी द्वारा मनरेगा व एन आर एल एम की जानकारी दी तथा ग्राम पंचायत अधिकारी रणबीर सिहं ने राशनकार्ड सत्यापन से सम्बन्धित जानकारी दी इस मौके पर
चिन्यालीसौड़ बीजेपी मण्डल अध्यक्ष डॉ0 विजय बडोनी, ब्लाक प्रमुख डुण्डा शैलेन्द्र सिह कोहली , प्रधान कोट बिशन लाल , मण्डल महामंत्री भाजपा मनोज कोहली , पूर्व जिला अध्यक्ष बैसाखू लाल , महामंत्री अनु0 जाती बिजेंद्र कोहली , पूर्व जिला पंचायत सदस्य हर्ष अग्निहोत्री ,टिका सिह महन्त आदि सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अध्यक्षता में सैन्य धाम के संबंध में उच्च स्तरीय समिति की बैठक आयोजित 

admin

उत्तरकाशी:फ्री कोचिंग प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को मनवीर चौहान का बड़ा तोहफा

admin

भारतीय सेना के बैंड के भक्तिमय स्वर लहरियों के बीच श्री केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हुए, ढाई  हजार तीर्थयात्री कपाट बंद होने के साक्षी बने

Jp Bahuguna

You cannot copy content of this page