अमित नौटियाल देहरादून।
श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में युवा दिवस-12 जनवरी के अवसर पर शीतावकाश में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आयोजित निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को मंगलवार को कालेज सभागार में पुरस्कृत किया गया। निबंध प्रतियोगिता का विषय था “स्वामी विवेकानंद जी के विचारों की उत्तराखंड राज्य के परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिकता”।प्रतियोगिता में निकिता चौहान ने प्रथम, श्वेता चौहान ने द्वितीय तथा काजल राणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। ।।प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने समस्त प्रतिभागियों को अपनी ओर से एक-एक स्पोर्ट्स टी-शर्ट भेंट करते हुए कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में सफलता से अधिक महत्व प्रतिभाग का होता है।अवसर मिलने पर प्रतिभाएं निखरती हैं। निबंध प्रतियोगिता के संयोजक डा.देशराज सिंह ने आख्या प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता राज्य स्तर पर आयोजित की गई थी।पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में डा.सुनील कुमार, डा.अरविंद वर्मा, एन.एस.एस.कार्यक्रम अधिकारी डा.कुलदीप चौधरी, डा.संजीव शर्मा, डा.सीमा पुंडीर व डा.जितेंद्र दिवाकर सहित समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।
टीम यमुनोत्री Express