Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
देहरादून राज्य उत्तराखंड रूद्रप्रयाग

धौली गंगा घाटी के रैणी गांव में ऋषि गंगा प्रोजेक्ट टूटने से भारी तबाही,एलर्ट पर रुद्प्रयाग से हरिद्वार तक,भारी तबाही की सूचना

 

https://youtu.be/Qn6o8kfm8VM

जय प्रकाश बहुगुणा/अमित नौटियाल

रुद्रप्रयाग ।जोशीमठ तपोवन धौलीगंगा में ग्लेशियर टूटने से चमोली में नदियों के जल स्तर बढ़ने से रुद्रप्रयाग बाजार को भी किया गया अलर्ट ।नदी के किनारे बसे लोगो को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए जिला प्रशासन कर रहा है अलर्ट ।

चमोली, रुद्रप्रयाग, श्रीनगर ,ऋषिकेश तक नदी किनारे बसे लोगो से खाली कराये जगह।
सभी लोगो से अपील नदियों में किसी भी प्रकार की न रखे गतिविधि ।

धौली गंगा घाटी के रैणी गांव में ऋषि गंगा प्रोजेक्ट टूटने से भारी तबाही हुई है। इस घटना के बाद धौली गंगा उफान पर है और अलकनंदा भी।

जिला प्रशासन ने नदी किनारे सभी लोगों को अलर्ट कर दिया है और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ भी तैनात कर दी गई है।
DM SP मौके पर।
जिला आपदा प्रबंधन पूरी तरह से अर्लट है।

देहरादून
जोशीमठ से आगे ग्लेशियर टूटने की घटना पर मुख्यमंत्री चमोली रवाना

त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिव आपदा प्रबंधन और डीएम चमोली से पूरी जानकारी प्राप्त की।

मुख्यमंत्री लगातार पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

संबंधित सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है। चमोली जिला प्रशासन, एसडीआरएफ के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गये हैं।

लोगों से अपील की जा रही है कि गंगा नदी के किनारे न जाएं।

टीम यमुनोत्री एक्सप्रेस

Related posts

5 नवंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नैनबाग दौरे को लेकर शरदोत्सव समिति जुटी तैयारियों में

admin

बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंची असम के मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी मीडिया दिग्गज रिनिकी भुयान शर्मा एवं परिजन

Jp Bahuguna

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़कों को दुरुस्त कराने को तहसील दिवस पर सौंपा ज्ञापन और दी आंदोलन की चेतावनी।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page