बड़कोट। पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के जनसम्पर्क अधिकारी मनवीर सिंह चौहान के अपने गृह क्षेत्र बड़कोट पहुंचने पर यमुनोत्री प्रेस क्लब बड़कोट द्वारा सम्मानित किया गया।
बड़कोट लोनिवि निरीक्षण भवन में यमुनोत्री प्रेस क्लब द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान को शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया साथ ही उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उन्होंने प्रेस क्लब की समस्याओं के समाधान को भरोसा दिया। साथ ही प्रेस क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उनके सामने तहसील स्तर के पत्रकारों को मान्यता दिलाने की मांग रखी, जिस पर उन्होंने अपने स्तर से हर सम्भव प्रयास करने की बात कही।
इस मौके पर यमुनोत्री प्रेस क्लब के संरक्षक दिनेश रावत, अध्यक्ष सुनील थपलियाल, महासचिव द्वारिका सेमवाल, कोषाध्यक्ष नितिन चौहान, जयप्रकश बहुगुणा, विजयपाल रावत, तिलक चंद रमोला, भगवती रतूड़ी, विजयपाल, मदन पैन्यूली, चिरंजीव सेमवाल, विनोद रावत आदि मौजूद रहे है।
टीम यमुनोत्री Express