Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

उत्तरकाशी:पुलिस जनता की सुरक्षा, शांति व कानूनी सहायता के लिए है:-डीजीपी

 

जय प्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा, शान्ति व उनको कानूनी सहायता के लिए बनी है।सोमवार को अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड जनपद उत्तरकाशी भ्रमण पर आये थे। भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में पहुंचे, जहां पर सलामी गार्द का मान-प्रणाम/निरीक्षण लेने के बाद उनके द्वारा पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में जनता के व्यक्तियों की समस्याएं सुनी गई वह सभी को समस्याओं के निस्तारण हेतु आश्वस्त किया गया।

इसके बाद वह प्रेस से भी रुबरू हुए। डीजीपी द्वारा पुलिस लाईन ज्ञानसू उत्तरकाशी में सैनिक सम्मेलन लिया गया। अधिकारी/कर्मगणों को सम्बोधित करते हुये उनके द्वारा कहा गया कि हम सभी लोक सेवक है पुलिस विभाग समाज को सुरक्षा,शान्ति एवं कानून व्यवस्था के साथ साथ जनता की शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के लिए बनी है हमें जनता को डिलीवरी देनी है, जिसके लिए हमें अच्छा प्रदर्शन करना है।

अपराधियों में पुलिस का भय हो साथ ही आम आदमी का पुलिस के प्रति व्यापक विश्वास रहे।
जनता की पुलिस से हमेशा ही अपेक्षाएं रहती है उसके अनुरुप पुलिस को अपना कार्य पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के भाव से करना चाहिए, जन शिकायतों को शत प्रतिशत प्राप्त कर उनका निवारण करें जिससे समाज में पुलिस की छवि अच्छी होगी ऐसा कार्य न करें जिससे कि पुलिस की छवि खराब हो।
गरीब,असहाय,पीड़ित जो भी पुलिस के पास आये उसे सुरक्षा एवं न्याय देना है, इसके लिए पुलिस को संवेदनशील बनना होगा, जनता के साथ मृदु व्यवहार रखें।
सम्मेलन के दौरान पुलिस महानिदेशक के द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मगणों को वर्तमान समय में बढ रही अपराधिक चुनौतियों विशेषकर ड्रग्स,नशा,साईबर,फ्रॉड,महिला अपराधों को रोकने के सम्बन्ध में विस्तृत निर्देश दिये गये।

पुलिस महानिदेशक द्वारा उत्तरकाशी पुलिस के कार्यों की सराहना की गई तथा उनके द्वारा सभी अधिकारी,कर्मगणों को आश्वस्त किया गया कि पुलिस अधिकारी,कर्मगणों के कल्याण हेतु हैप्पीनेस कोन्सेन्ट की ओर उनका लगातार ध्यान है,पुलिस कर्मियों के शिक्षा,स्वास्थ्य,आवास, अवकाश,प्रमोशन आदि में लगातार सुधार किया जायेगा।इस दौरान पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, जनपद के समस्त थानों के थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री जगवीर भण्डारी ने भी पुलिस महानिदेशक से शिष्टाचार मुलाकात कर उनका जनपद आगमन पर स्वागत किया।

Related posts

उत्तरकाशी:बड़कोट में नालसा एवं महिला आयोग के तत्वावधान में महिलाओं के कानूनी अधिकार विषय पर हुई जागरूकता गोष्ठी

admin

विधायक दुर्गेश्वर लाल ने किया प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत डुकाणा कुरूड़ा से छाड़ा खड्ड मोटर मार्ग का 482.37 लाख की लागत से नवीनीकरण एवं डामरीकरण के निर्माण कार्य का भूमीपुजन… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

बड़कोट में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आज हुआ फाईनल मुकाबला और स्थानीय कलाकारों का हुआ सम्मान।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page