सुरेश रमोला
ब्रह्मखाल/उत्तरकाशी
भारत सरकारअनुसूचित जाति आयोग की सदस्य डाक्टर स्वराज बिद्वान ने इन्सपायर अवार्ड में अपनी प्रतिभा को बाल बैज्ञानिक मंच पर प्रर्दशित करने वाले छात्रों को सम्मानित कर उनका शालभेंट से सम्मान बढ़ाया और उन्हें शाबाशी दी। ब्रह्मखाल राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल की छात्रा प्रियांशी रावत और आंचल भंडारी ने यह आवार्ड जीता है। मंच के द्वारा भी इन छात्राओं को दस दस हजार की नगद धनराशि दी गई है। एन्सपायर एवार्ड मिलने पर बच्चों के परिजनो ने भी अपने बच्चों की प्रतिभा पर खुशी जाहिर की। ज्ञानदीप चिल्ड्रन्स एकैडमी से बुनियादी शिक्षा ग्रहण कर चुके इन छात्राओं ने अपने अध्यापकों को अपना प्रेरणा श्रोत बताते हुये इसका श्रेय उन्हें दिया।