बड़कोट। पौन्टी -मोल्डा -खान्सी मोटर मार्ग पर मोल्डा गाँव के नीचे किसी ने सड़क को अवरुद्ध किया हुआ है। जिससे आम लोगो को आवाजाही के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अवरुद्ध करने वाले ग्रामीण को मुआवजा न मिला कारण बताया जा रहा है। मालूम हो कि पौन्टी -मोल्डा -खान्सी मोटर मार्ग पर मोल्डा गाँव के नीचे किसी ने सड़क अवरुद्ध की हुई है , जिससे राहगीरों को आने जाने में खासे दिक्कत हो रही है । ग्रामीणों का कहना है कि मोल्डा गाव के एक ग्रामीण को विभाग द्वारा भूमि का प्रतिकर नही दिया गया जिससे उन्होंने रोड़ को अवरुद्ध किया हुआ है । ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से उक्त ग्रामीण को विभाग से मुआवजा दिलवाने की मांग की है ।
टीम यमुनोत्री Express