सुनील थपलियाल/जय प्रकाश बहुगुणा
नौगांव उत्तरकाशी
जिले के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने तीयाँ गाँव में मुख्यमंत्री पलायन रोजगार योजना के तहत ग्यारह लाख की लॉगत से तैयार होने वाले चारा बैंक का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि चारा बैंक की स्थापना से क्षेत्र के पशुपालकों को लाभ मिलेगा। प्रभारी मंत्री ने तीयाँ गाँव में बीस लाख की लागत से तैयार पंचायत भवन तथा मॉडल डेयरी का भी लोकार्पण किया।
हरेला पर्व के तहत ग्राम पंचायत तीयाँ में विभिन्न प्रजाति के डेढ़ लाख पौधों का रोपण होना है प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने थौलधार तोक में बोटल ब्रश प्रजाति का पौधा रोप कर इसका शुभारम्भ किया, उन्होंने धारी में विश्राम गृह की घोषणा की ।उन्होंने सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कहा की हमारी सरकार ने नवम्बर माह तक अस्सी लाख लोगों को फ्री का राशन देने का लक्ष्य निर्धारित किया है।,क्षेत्र के लोगों ने प्रभारी मंत्री के समक्ष बैंक की मांग रखी,लोगों का कहना था कि पूर्व प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने धारी कलोगी में जिला सहकारी बैंक की घोषणा की थी जो अभी तक नही खुल पाया है, बैंक की सुविधा के लिए उन्हें चालीस किमी की दौड़ लगानी पड़ती है। उन्होंने शीघ्र कार्यवाही का आश्वाशन दिया।
इस अवसर पर विधायक यमुनोत्री केदार सिंह रावत, पूर्व विधायक माल चन्द,कनिष्ठ प्रमुख दर्शनी नेगी, भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, जिला महा मंत्री सतेंद्र राणा,संजय थपलियाल,विनोद डोभाल,ग्राम प्रधान मुकेश थपलियाल , सौरभ नागलिया, सीताराम , शांति थपलियाल, भरत प्रसाद उनियाल, जय प्रकाश थपलियाल ,सुमन प्रसाद, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, उपजिलाधिकारी चतर सिंह चौहान, प्रभागीय वनाधिकारी के पी वर्मा सहित स्थानीय लोग मौजूद थे।