पुलिस कहती है लोगों को ही आगे आना होगा
उत्तरकाशी ।
नगर पालिका परिषद बड़कोट सहित आस पास के क्षेत्र में नशा कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालत यह है कि आम जरूरत के वस्तुएं बेशक कई बार उपलब्ध न हो लेकिन नशीले पदार्थ सहज उपलब्ध हो रहे हैं। गली महौल्लो में स्मैक की बिक्री की खबरें आम लोगों को परेशान करने वाली हैं। जगह जगह नशेड़ियों का हुडदंग व जमावड़ा होने से आम लोगों का आना- जाना दूभर हो रखा है, कई दुकानों पर नशा बेचे जाने से कोविड काल के दौरान लघु उद्योग के तौर पर विकसित हुआ है, जिसका नगर व्यापार मंडल कार्यकारणी ने चेतावनी देते हुए नशा परोसने वाले व्यापारी को बंद करने के साथ स्वयं की जिम्मेदारी को कहा है। इधर पुलिस ने गांव- गांव अवैध अग्रेजी शराब का जखीरा पकड़ा परन्तु स्मैक तस्करों पर कार्यवाही न होने से स्थानीय लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
मालूम हो कि नगर पालिका के वार्ड नम्बर 1,4, 5 और 6 सहित 7 में दर्जनों अड्डे स्मैक नशेड़ियों ने बना रखे हैं, नशेड़ियों का भारी जमावड़ा इस कदर लगा रहता है कि आम लोगो का खास तौर पर महिलाओं का आना जाना दूभर हो रखा है। नगर वासियों द्वारा पुलिस को कई बार नशेड़ियों के जमावड़े की जगहों की जानकारी दी, लेकिन पुलिस का मौन रहना जनता में आक्रोश बढ़ाने का सबब बन गया है। हाल में पुलिस ने गडोली, स्यालब और हनुमानचट्टी में अंग्रेजी शराब का जखीरा पकड़ा, इसके बावजूद गाँव – गाँव तक शराब की भारी मात्रा पहुँचना भी कई सवाल खड़े कर रहा है। नगर वासी मनमोहन , सुबेन्द्र,खुशी राम, ललिता, मनवीर, वीरेंद्र ,महावीर पंवार आदि का कहना है कि बड़कोट में पुलिस उपाधीक्षक और प्रभारी थाना निरीक्षक के बैठने के बाबजूद स्मैक तथा अन्य नशीले पदार्थ भारी मात्रा में आ रहे हैं , नगर की कई दुकानों में नशा परोसा जा रहा है। पुलिस को कई बार नशेड़ियों के हुड़दंग की सूचना तक दी जाती है, परंतु पुलिस महज एक बार गश्त मार कर इतिश्री कर दे रही है। नशा खुलेआम परोसा जा रहा है । नगर वासियों ने बड़कोट पुलिस से नशा माफिया पर शिकंजा कसने की मांग की है। साथ ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी और पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड से नशा कारोबारियों पर कार्यवाही के लिए स्पेशल पुलिस दल की तैनाती की मांग की है।
इधर पुलिस उपाधीक्षक अनुज आर्य का कहना है कि पुलिस समय – समय पर चैकिंग अभियान चला रही है , दो से तीन टीम नशा कारोबारियों को धरपकड़ के लिए जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि आम जनता को भी पुलिस का सहयोग करना होगा , नशा माफिया को पकड़ने का पुलिस प्रयास कर रही है ।
टीम यमुनोत्री Express