जय प्रकाश बहुगुणा
डामटा/उत्तरकाशी
प्रदेश के विद्यालीय शिक्षा, खेल व युवा कल्याण मंत्री अरविंद पाण्डे डामटा पहुँचे। जहां उन्होंने 2 करोड़ 46 लाख की लागत से राजकीय इंटर कालेज डामटा (नौगांव) के नवनिर्मित भवन का लोकापर्ण करने के साथ ही वृक्षारोपण किया ।
मंत्री पाण्डे ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि पहाड़ में बेहतर शिक्षा प्रदान करने को लेकर राज्य सरकार निरन्तर कार्य कर रही है। ताकि शिक्षा के क्षेत्र में पहाड़ से हो रहे पलायन को रोका जा सकें। बच्चों को बेहतर शिक्षा पहाड़ में ही मिले इस हेतु अटल अत्कृट विद्यालयों में अंग्रेजी शिक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल मे प्रकृति ने हम सबको एक संदेश दिया है जिसका हमे अनुश्रवण करना चाहिए। पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए हमें वृक्षारोपण करना चाहिए। हर किसी को अपने जन्म दिन या शुभ कार्य में एक पौधा का रोपण अवश्य करना चाहिए। ताकि आक्सीजन सिलेंडर की जरुरत ही ना पड़े। उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों द्वारा मेडल लाने पर नौकरी देने का प्रावधान है,जिसमें हर बच्चे को खेल के क्षेत्र में भी अपनी पुरजोर कोशिश करनी चाहिए।
इस मौके पर पुरोला विधायक राजकुमार,जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान, जिला महामंत्री सतेंद्र सिंह राणा, श्याम डोभाल, मुख्य शिक्षाधिकारी विनोद प्रसाद सेमल्टी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।