मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी
राज्य के अधिकांश स्थानों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की जताई संभावना
21 जून बाद बारिश में कमी देखने को मिलेगी- मौसम विभाग
देहरादून अमित नौटियाल
उत्तराखंड में मानसून की दस्तक आते ही उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदों की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई है। दरअसल पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन तो प्रभावित हुआ ही है बल्कि नदियां भी अब खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। तो उधर मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने अलर्ट जारी करते हुए राज्य के अधिकांश स्थानों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है और इसके अलावा मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के पिथौरागढ़, नैनीताल, चम्पावत टिहरी सहित कुछ अन्य जनपदों में भारी से भारी बारिश का अनुमान जताया है.वहीं मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि 21 जून बाद बारिश में कमी देखने को मिलेगी और तापमान में भी वृद्धि होगी।
टीम यमुनोत्री Express