Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

पूनम को मिलेगा कृषि बागवानी का उत्तराखंड का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार

राकेश रतूड़ी पुरोला

जनपद उत्तरकाशी के पुरोला विकास खण्ड में सुनाली की ग्रामीण महिला पूनम ने खेती बागवानी करने वालों को अपनी मेहनत से ऐसी नजीर पेश कर दी जिसे दिखकर पूरे उत्तराखंड में पलायन कर रहे लोगों को अपने खेतों में स्वरोजगार के लिए ही मजबूर होना पड़ेगा।पूनम ने अप्रैल 2019 में उन्नत एप्पल प्रॉजेक्ट की एक यूनिट जिसमें 250 पौधे कोका कोला इंडिया के सहयोग इंडो इंडो के द्वारा लगाया गया।इंडोडच हलटिक्लचर के निदेशक सुधीर चढ्ढा ने बताया की फल तो पिछले साल भी आये थे लेकिन ओलावृष्टि के कारण सेब खराब होने के कारण तोड़ने पड़े।दूसरे साल में बम्फर पैदावार हो गयी।प्लांट की ग्रोथ बहुत अच्छी होने के साथ साथ पौधों की ऊंचाई 8 से 9 फीट हो गयी है।सेब का हर पौधा फल से लदालद भरा है।सेबों की कई किस्म जैसे एस्कारलेट,गालासींगो,गालाडर्क बैरोन, तथा किंगराट के पौधे लगाए गए हैं।सभी पौधे रोगरहित व स्वास्थ्य हैं।दो साल में ऐसे फल अभी तक कहीं नहीं देखे गए।निदेशक सुधीर चड्ढा का दावा है कि ऐसी पैदावार भारत में ही नहीं दुनिया के किसी देश में नहीं देखी गई है।यह बाग भारतवर्ष के सर्वश्रेष्ठ बाग होगा ।भारत का कोई भी वैज्ञानिक हो या सेब का जानकार इसे झुठला नही सकता। इस साल इस बगीचे से लगभग ढाई लाख रुपये से तीन लाख रुपये की बिक्री होनी संम्भव है।मात्र पांच नाली अर्थात1000 वर्ग मीटर, कश्मीर के मानक में दो कनाल में इतनी अधिक पैदावार हर एक को हैरान कर रही है।इन पेड़ों से इस समय 2500 से 3000 किलो सेब लगभग निकलना सम्भव है।जिसे देखकर पूनम का पूरा परिवार बहुत खुश है।सुधीर चड्ढा का कहना है कि हिमाचल के 15 वर्ष पुराने बागानों
का रिकार्ड इस बागीचे ने तोड़ दिया है।इस बाग को देखकर किसानों में काफी उत्साह है।कम ऊँचाई( 1200 से 1500 मीटर) वाली जगह पुरोला में सेब पैदावार की असीम सम्भावनाएं साफ नजर आ रही है।पूनम की इस मेहनत पर हर एक ग्रामीण भी ऐसी बागवानी करना चाह रहा है।उत्तराखंड की सर्वश्रेष्ठ महिला किसान पूनम को चुना गया है।कोका कोला इंडिया द्वारा यह पुरुस्कार अगस्त माह में दिया जाएगा।साथ ही अब तक 400 बागीचों के किसानों में से 10 बागीचों के किसानों को द्वितीय पुरुस्कार दिया जाएगा।जो लोग पहाडों से पलायनकर रहे हैं उसे पूनम से सीख लेने की आवश्यकता है।सरकार किसानों के विकास के लिए हर तरह की स्वरोजगार की योजनाएं ला रही है लेकिन हर एक उसका लाभ नहीं ले पा रहा है।
टीम यमुनोत्री Express

Related posts

बड़कोट राजस्व पुलिस को मिली कामयाबी,दो चोरों को हरिद्वार से किया गिरफ्तार,भेजा जेल। पढ़े पूरी खबर….

Team Yamunotri Express

विकास की योजनाये पहाड़ से बनाने के लिए रखा उपवास,समाजसेवी है चिंतित की एक गर्भवती महिला को भी नही बचा सकते…..

admin

ब्रेकिंग:क्रिकेटर ऋषभ पन्त की गाड़ी में लगी आग,घायल क्रिकेटर देहरादून के मैक्स अस्पताल में किये गए रैफर

admin

You cannot copy content of this page